अमेरिका में बदला टैरिफ प्लान,मुरादाबाद में पीतल कारोबारियों के छूटे पसीने


अमेरिका में बदला टैरिफ प्लान,मुरादाबाद में पीतल कारोबारियों के छूटे पसीने

धनंजय सिंह | 10 Apr 2025

 

मुरादाबाद।उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद पूरे विश्व में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है।यहां के पीतल के उत्पादन देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ पूरी तरह से लागू कर दिया है।इसकी घोषणा ट्रंप ने 3 अप्रैल को की थी।इस टैरिफ पॉलिसी का भारत के पीतल एक्सपोर्ट पर बड़ा असर पड़ा है।मुरादाबाद के पीतल एक्सपोर्टर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। 10 प्रतिशत से बढ़कर 26 प्रतिशत टैरिफ होने से ऑर्डर रुक गए हैं,जिससे लाखों लोग बेरोजगार होने की कगार पर हैं। सरकार से 3 प्रतिशत ब्याज छूट और टैरिफ में कमी की मांग की जा रही है।

मुरादाबाद के पीतल एक्सपोर्टर सतपाल ने कहा कि पहले हमारे ऊपर 10 प्रतिशत टैरिफ लागू था,उस टैरिफ को बढ़ाकर अमेरिका की ओर से 26 प्रतिशत कर दिया गया है। सतपाल ने कहा कि अमेरिका भारत पर दबाव बना रहा है,हम उनके दबाव को झेलें और हम टैक्स में उनकी जो आइटम अमेरिका से आती हैं,जैसे फार्मास्यूटिकल,मशीन,जो पावर जेनरेशन का काम है,उसके ऊपर वह टैक्स कम करना चाहते हैं।अगर ये समझौता आपस में नहीं होता है तो हमारे हैंडीक्राफ्ट का एक्सपोर्ट बहुत ज्यादा प्रभावित हो जाएगा।

सतपाल ने कहा कि अगर यही टैरिफ लागू रहा तो हमारे देश का हैंडीक्राफ्ट 30 से 40 प्रतिशत अमेरिका जाने में कम हो जाएगा,कोई भी अमेरिका का खरीददार 36 प्रतिशत टैक्स नहीं देना चाहता,अमेरिका के तमाम खरीदारों की ओर से सब ऑर्डरों को रोक दिया गया है,वह सब लोग बारगेनिंग में लगे हुए हैं,आप रेट कितना कम करें, हमारी हैंडीक्राफ्ट के रेट में पहले भी जान नहीं थी। सतपाल ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक नहीं हुआ तो साल 2025 पूरा एक्सपोर्ट का खाली जाने वाला है।अमेरिका के इस टैरिफ प्लान से लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे।

मुरादाबाद के पीतल एक्सपोर्टर की ओर से मांग करते हुए सरकार से कहा गया है कि डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर को 3 प्रतिशत ब्याज छूट देनी चाहिए,ताकि पीतल एक्सपोर्टर सरवाइव कर सके,जो टैरिफ हमारे ऊपर अमेरिका की ओर से लगाया गया है,अमेरिका के 26 प्रतिशत टैरिफ को खत्म करते हुए भारत सरकार कम कर सकती है,हम लोग इसमें पूरी तरीके से हेल्पलेस हैं।

मुरादाबाद में साल 2024 और 2025 में 10000 करोड़ का उद्योग एक्सपोर्ट की ओर से किया गया है।एक एक्सपोर्टर ने कहा कि अभी हम लोग एक फेयर करके आए हैं और अभी हमारी दिल्ली की फेयर भी है,हमें बड़ी उम्मीद थी।मुरादाबाद के एक्सपोर्टर लाखों रुपए खर्च करके वहां पर मुरादाबाद की पीतल की डिस्प्ले करते हैं,लेकिन इस बार वहां पर भी आर्डर नहीं हुए हैं,जो आर्डर के सिस्टम चल रहे थे,यूरोप में भी मंदी छाई रही है।अमेरिका की ओर से तमाम ऑर्डरों को रोक दिया गया है,मुझे लगता है अगर यही रफ्तार रही तो हमारा एक्सपोर्ट 50 प्रतिशत तक कम हो जाएगा।

मुरादाबाद में पीतल एक्सपोर्टर ने बताया कि जो भी ऑर्डर आए हैं,वह ईस्ट यह तुर्की से आ रहे हैं,बाकी पूरे यूरोप के अंदर व्यापार बहुत कम है,यूरोप के लोग भी बहुत कम व्यापार कर रहे हैं।

मुरादाबाद के एक्सपोर्टर ने बताया कि अमेरिका में नया टैरिफ प्लान लागू होते ही जो आर्डर अमेरिका के लोगों के चल रहे थे,उन तमाम ऑर्डरों को होल्ड कर दिया गया है,नया कोई भी ऑर्डर अमेरिका से नहीं आ रहा है,अगर कोई नया ऑर्डर नहीं आएगा तो एक्सपोर्ट 50 प्रतिशत रह जाएगा,ऑर्डर नहीं आए तो हमारे लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे।मुरादाबाद पीतल नगरी के नाम से मशहूर है,लेकिन अब मुरादाबाद पीतल का काम खत्म हो चुका है,सारा काम एल्यूमीनियम और स्टील का हो गया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved