पीएम मोदी ने परिवारवाद पर बोला बड़ा हमला,कहा- कुछ लोग सत्ता हथियाने की कोशिश में लगे हैं


पीएम मोदी ने परिवारवाद पर बोला बड़ा हमला,कहा- कुछ लोग सत्ता हथियाने की कोशिश में लगे हैं

धनंजय सिंह | 11 Apr 2025

 

वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को आध्यात्मिक नगरी काशी पहुंचे।पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से मेंहदीगंज जनसभा स्थल पहुंचे।पीएम ने 39 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए परिवारवाद पर बड़ा हमला बोला।पीएम ने बिना नाम लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि उनके लिए परिवार का साथ,परिवार के लिए विकास।हमारा मंत्र सबका साथ,सबका विकास। पीएम ने कहा कि कुछ लोग सत्ता हथियाने की कोशिश में लगे हैं। 

पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी जैसे त्यागी, तपस्वी,महापुरुषों की प्रेरणा से ही देशसेवा का हमारा मंत्र रहा है,सबका साथ-सबका विकास। पीएम ने कहा कि हम देश के लिए उस विचार को लेकर चलते हैं,जिसका समर्पित भाव है, सबका साथ-सबका विकास,जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन रात-खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ-परिवार का विकास। 

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है,काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखे हैं।पीएम ने कहा कि आज ​काशी सिर्फ पुरातन नहीं,प्रगतिशील भी है। 10-11 साल पहले पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर जो परेशानियां थीं,वो भी हम जानते हैं। आज स्थितियां अलग हैं,मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है। दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल आज आपके घर के पास आ गए हैं।यही तो विकास है,जहां सुविधाएं लोगों के पास आती हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी होकर जो भी जाता है, वो यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर की, यहां की सुविधाओं की बहुत प्रशंसा करता है।हर दिन लाखों लोग बनारस आते हैं, बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते हैं, मां गंगा में स्नान करते हैं,हर यात्री कहता है- बनारस, बहुत बदल गया है। पीएम ने कहा कि जब आपने हमें तीसरी बार आशीर्वाद दिया,तब हमने भी सेवक के रूप में स्नेह स्वरूप अपने कर्तव्य को निभाया है।मेरी गारंटी थी, बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा,इसी का परिणाम है,आयुष्मान वय वंदना योजना,ये योजना बुजुर्गों के इलाज के साथ ही उनके सम्मान के लिए है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है। 10 साल में दूध के उत्पादन में करीब 65 प्रतिशत वृद्धि  हुई है।पीएम ने कहा कि ये सफलता देश के करोड़ों किसानों की है,देश के पशुपालक भाइयों की है,ये सफलता एक दिन में नहीं मिली है।बीते 10 वर्षों से हम देश के पूरे डेयरी सेक्टर को मिशन मोड से आगे बढ़ा रहे हैं,हमने पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है,उनके लिए लोन की सीमा बढ़ाई है,सब्सिडी की व्यवस्था की है और खुरपका और मुंहपका से पशुधन को बचाने के लिए मुफ्त वैक्सीन प्रोग्राम चलाया जा रहा है।

बता दें कि पीएम मोदी ने यहां 3,880 करोड़ रुपये की लागत वाली 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं।इनमें 130 पेयजल परियोजनाएं,100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय,पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण शामिल हैं पीएम ने पुलिस लाइन में एक ट्रांजिट छात्रावास और रामनगर में पुलिस बैरक और चार ग्रामीण सड़कों का भी उद्घाटन किया।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved