संघ प्रमुख मोहन भागवत वंदे भारत से पहुंचे कानपुर,जेड प्लस सुरक्षा के घेरे में प्लेटफॉर्म पर उतरे
संघ प्रमुख यूपी के पहले बहुमंजिला संघ भवन का करेंगे उद्घाटन, प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे
कानपुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत रविवार को वंदेभारत एक्सप्रेस से नई दिल्ली से सूबे की औद्योगिक राजधानी कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।संघ प्रमुख जेड प्लस सुरक्षा घेरे में प्लेटफार्म पर उतरे।आरपीएफ,जीआरपी और जिला पुलिस के सुरक्षा घेरे में ई-कार पर सवार को पोर्टिको आए और वहां से सीधे कारवालो नगर संघ कार्यालय पहुंचे।वंदेभारत एक्सप्रेस के आने के पहले ही सुरक्षा जवानों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रस्सा लगाकर ट्रेन के दरवाजे से ई-कार तक ले गए।वंदेभारत समय से लगभग 15 मिनट देरी से कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची थी।
संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत अपने चार दिवसीय प्रवास के लिए सूबे की औद्योगिक राजधानी कानपुर पहुंचे हैं।कारवालो नगर कार्यालय के मेन गेट पर बने द्वार से अंदर गए।इसके बाद प्रांत,क्षेत्र पदाधिकारियों से कुशलक्षेम जाना।संघ कार्यालय के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रही।संघ प्रमुख के उतरने से पहले ही प्रांत प्रचारक श्रीराम,क्षेत्र संघ चालक भवानी भीख,अनिल के अलावा कई पदाधिकारी दो पदाधिकारी सुरक्षा को लेकर रेलवे,जीआरपी और आरपीएफ प्रभारियों से मंत्रणा करते रहे।
वंदेभारत एक्सप्रेस आने के पहले डीसीपी पूर्वी एसके सिंह, डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी,जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह, आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह प्लेटफार्म से लेकर सुरंग रास्ते तक की व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
संघ प्रमुख मोहन भागवत कारवालो नगर में स्थापित उत्तर प्रदेश में बने पहले बहुमंजिला संघ भवन का 14 अप्रैल सुबह 11 बजे उद्घाटन करेंगे।इस दौरान संघ प्रमुख भवन के प्रवेश द्वार पर स्थापित भारत माता के चित्र का अनावरण भी करेंगे।
शाम को संघ प्रमुख कानपुर प्रांत और जिला प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे।बैठक में विजयदशमी के अवसर पर पूरे हो रहे संघ के शताब्दी वर्ष के संदर्भ में कार्य योजना पर चर्चा करेंगे। 15 अप्रैल सुबह संघ के पुराने स्वयंसेवकों के साथ बैठक कर उनके सुझाव और आगामी तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
15 को ही कोयला नगर में प्रभात शाखा और 16 की शाम निराला नगर में विद्यार्थी शाखा में पहुंचकर शाखा में हिस्सा लेंगे। संघ प्रमुख सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं और पर्यावरण गतिविधि, सामाजिक समरसता के प्रांत स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग समय पर बैठक करेंगे।
आखिरी दिन 17 अप्रैल को संघ की प्रांत कार्यकारिणी के साथ संघ प्रमुख बैठक करेंगे।इसमें संघ शताब्दी वर्ष में संघ के पंच परिवर्तन नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली, सामाजिक समरसता, पारिवारिक मूल्य, स्वबोध जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे और प्रांत में उस दिशा में बढ़ रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।
बता दें कि इससे पहले संघ प्रमुख डाॅक्टर मोहन भागवत मंगलवार को लखनऊ के संघ कार्यालय भारती भवन पहुंचे थे। यहां संघ प्रमुख ने स्वयंसेवकों से कहा कि शताब्दी वर्ष में संघ पूरी शक्ति हिन्दुत्व के एजेंडे को मजबूती देने में लगाएगा। इस मुहिम में सब एकरंग होकर जुटेंगे,इसके लिए रूठों को भी मनाया जाएगा,संघ की शाखाओं का विस्तार खासतौर से हर ग्राम पंचायत तक होगा,शहरी शाखाओं की संख्या भी बढ़ाई जाएगी,शताब्दी वर्ष के दौरान स्वयं सेवक घर-घर जाकर संघ का इतिहास बताएं।