राम मंदिर पर हमले की धमकी,रामजन्मभूमि ट्रस्ट को मिला धमकी भरा ईमेल,जांच में जुटीं एजेंसियां और पुलिस 


राम मंदिर पर हमले की धमकी,रामजन्मभूमि ट्रस्ट को मिला धमकी भरा ईमेल,जांच में जुटीं एजेंसियां और पुलिस 

धनंजय सिंह | 14 Apr 2025

 

अयोध्या।राम मंदिर पर हमले की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले हॉट मेल के जरिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को यह धमकी दी गई है।धमकी देने वाले खुद को तमिलनाडु आईएसआई सेल का इंचार्ज बताया है।धमकी में उसने लिखा है कि तमिलनडु के कुछ घोटालों में ध्यान भटकाने के लिए राम मंदिर पर हमला किया जाएगा,धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस,एटीएस और केंद्रीय एजेंसियां जांच में जुटी हैं।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गयी हो,इससे पहले भी कई बार राम मंदिर पर हमले की धमकी दी गयी है।इस बार जो धमकी मिली है वह घोटालों से ध्यान हटाने के लिए हमले की बात कही गई है।पुलिस और जांच एजेंसियां ईमेल की जांच में जुट गई हैं।हालांकि पुलिस और राम मंदिर ट्रस्ट अभी इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहा है।इससे पहले सितंबर 2024 में भी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

बता दें कि रामनगरी में आतंकी खतरे को देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किया गया है।राम मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र में आसमान से लेकर जमीन तक अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था है।इतना ही नहीं पूरे क्षेत्र को एंट्री ड्रोन सिस्टम से लैस किया गया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved