पूर्व सीएम केजरीवाल ने विपक्ष पर कसा तंज,कहा-हम आदर्श अपनाते हैं,बाकी दल सिर्फ अंबेडकर को फूल चढ़ाकर दिखावा करते हैं


पूर्व सीएम केजरीवाल ने विपक्ष पर कसा तंज,कहा-हम आदर्श अपनाते हैं,बाकी दल सिर्फ अंबेडकर को फूल चढ़ाकर दिखावा करते हैं

मनोज बिसारिया | 14 Apr 2025

 

नई दिल्ली।दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस दौरान केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ पार्टियां सिर्फ श्रद्धांजलि का दिखावा कर रही हैं,बाबा साहब के विचारों को अपनाने से कतराती हैं।

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह को अपना आदर्श माना है,हमने यह तय किया है कि उनके जीवन के संघर्ष से प्रेरणा लेंगे और उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे।केजरीवाल ने कहा कि हम उनके संदेश के मुताबिक आगे बढ़ेंगे,उसी दिशा में हम पूरी कोशिश करते हैं, अपनी पार्टी को चलाने की और जहां-जहां हमारी सरकारें हैं, उन सरकारों को भी उसी सोच के साथ चलाने की।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम देखते हैं कि आज की राजनीति में कई पार्टियां और नेता बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने,माला पहनाने और फूल अर्पित करने का केवल एक झूठा दिखावा करते हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैं इसे झूठा क्यों कह रहा हूं,मान लीजिए कि आपका बेटा है और आप उसे कहते हैं कि इस रास्ते पर चलो,लेकिन वह न तो उस रास्ते पर चलता है, न ही आपके कहे अनुसार कुछ करता,वह आपके हर निर्देश का उल्टा करता है,लेकिन रोज सुबह आपकी तस्वीर के आगे माला,फूल,धूप-दीप चढ़ाकर पूजा करता है,ऐसे में आप क्या करेंगे,उसे दो थप्पड़ मारेंगे कि जो मैं कहता हूं वो तो करता नहीं है,लेकिन मेरी पूजा करता है।यही स्थिति आज इन सभी पार्टियों और नेताओं की है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने बाबा साहब के साथ भी यही किया है,बाबा साहब ने जो संदेश दिया,जो विचार रखे, उस पर कोई नहीं चलेगा,उल्टा आचरण करेंगे,लेकिन रोज उन्हें फूल अर्पित करेंगे,पूजा का दिखावा करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि यह केवल एक प्रतीकात्मक श्रद्धांजलि है,उनके विचारों का पालन नहीं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved