किसी की नीले ड्रम में तो किसी की जंगल में मिली लाश,मेरठ में कातिल हसीनाओं के गैंग में शामिल हुआ एक और नाम, रविता तो मुस्कान से भी ज्यादा निकली खूंखार


किसी की नीले ड्रम में तो किसी की जंगल में मिली लाश,मेरठ में कातिल हसीनाओं के गैंग में शामिल हुआ एक और नाम, रविता तो मुस्कान से भी ज्यादा निकली खूंखार

धनंजय सिंह | 17 Apr 2025

 

मेरठ।उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन महीने में तीन-तीन पतियों की हत्या की घटना ने देश को हिलाकर रख दिया है।तीनों में पत्नियों ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया।सबसे पहले संगीता ने अपने पति की हत्या प्रेमी से करवाई,फिर मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की और लाश को टुकड़े-टुकड़े कर नीले ड्रम में भरकर छुपा दिया।अब रविता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अमित की गला दबाकर हत्या की और लाश के पास सांप छोड़ दिया ताकि लगे कि सांप के काटने से अमित की मौत हुई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच सामने आया गया।तीनों पत्नियों ने प्रेमी की चाहत में पति को मौत के घाट उतार डाला और अब जेल में हैं।

प्रेमी की चाहत में पति को उतारा मौत के घाट 

घटना मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र की है।रविता ने प्रेमी की चाहत में अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया।रविता का पति के दोस्त से अवैध संबंध हो गए थे।रविता अपने प्रेमी के साथ जीवन बिताना चाहती थी।अमित को यह बात पता चल गई थी, इसलिए दोनों ने मिलकर अमित की हत्या की योजना बनाई। दोनों ने 1हजार रुपए में सपेरे से एक सांप खरीदा। दोनों ने अमित का सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी और लाश के नीचे सांप को दबा दिया ताकि लगे कि सांप के काटने से उसकी मौत हुई है।सुबह जब लोगों ने अमित की लाश देखी तो यही लगा कि सांप के काटने से उसकी मौत हुई है।

पीएम में हुआ हत्या का खुलासा

गांव में नागिन के बदले की चर्चा होने लगी,लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच सामने आ गया।अमित की मौत दम घुटने से हुई थी,उसके शरीर में सांप का जहर फैला ही नहीं क्योंकि उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी और ब्लड सर्कुलेशन रुकने से जहर नहीं फैला।पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रविता टूट गई और उसने अपनी और अपने प्रेमी की करतूत कबूल कर ली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले सविता और मुस्कान अपने पति उतार चुकी हैं मौत के घाट 

इसके पहले फरवरी में संगीता ने अपने प्रेमी की चाहत में पति को मारने की योजना बनाई।प्रेमी ने पहले पति के साथ शराब पार्टी की और फिर उसके सिर पर वार करके मौत के घाट उतार दिया।जंगल में लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच की तो सच सामने आ गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।मार्च में मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या करके उसकी लाश को नीले ड्रम में छुपा दिया।यह अनोखी वारदात देश को हिलाकर रख दिया।अब संगीता और मुस्कान जेल में दोस्त बन गई हैं।अब रविता भी इस कातिल हसीना गैंग में शामिल होने की तैयारी कर रही है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved