मजलिस पार्क से जगतपुर गांव के बीच जल्द दौड़ेगी मेट्रो


मजलिस पार्क से जगतपुर गांव के बीच जल्द दौड़ेगी मेट्रो

मनोज बिसारिया | 17 Apr 2025

 

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो के चौथे फेज में मजलिस पार्क से जगतपुर गांव के बीच बनाए गए सेक्शन पर जल्द मेट्रो दौड़ेगी। लगभग 4.6 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन पर निर्माण कार्य पूरा हो गया है।दिसंबर 2024 में इस सेक्शन पर शुरुआती ट्रायल रन भी किए गए थे।इस सेक्शन में तीन अन्य स्टेशन बुराड़ी, झरोदा माजरा और जगतपुर गांव शामिल हैं।सभी अनिवार्य वैधानिक स्वीकृत्तियां और प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद इन्हें यात्रियों के लिए खोला जाएगा।

डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज में चल रहे निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इस फेज में बनाए जा रहे तीन कॉरिडोर में लगभग 70 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इनमें से मजलिस पार्क और जगतपुर गांव के बीच लगभग 4.6 किलोमीटर लंबा हिस्सा लगभग पूरा हो चुका है।

अनुज दयाल ने बताया कि पिछले दो महीनों में डीएमआरसी ने एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर पर तीन महत्वपूर्ण सुरंगों का निर्माण भी किया है। इनमें छतरपुर मंदिर-इग्नू लगभग 1475 मीटर लंबी सुरंग है,किशनगढ़- वसंत कुंज के बीच लगभग 1,550 मीटर लंबी सुरंग है और छतरपुर मंदिर-इग्नू के बीच 1,460 मीटर लंबी सुरंग बनी है।

अनुज दयाल ने बताया कि जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक चौथे चरण के पहले खंड में मेट्रो सेवा को बीते 5 जनवरी को यात्रियों के लिए खोला जा चुका है। वहीं चौथे फेज के बहुप्रतीक्षित रिठाला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण की आधारशिला भी उसी दिन रखी जा चुकी है। डीएमआरसी द्वारा मेट्रो के चौथे फेज में कुल लगभग 112 किलोमीटर नई मेट्रो लाइनों का निर्माण किया जा रहा है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved