हिंदुओं के साथ जहां होता है गलत,वहां बढ़ जाती है बाबा की मांग,क्या है योगी मॉडल,जिसे लोग करते हैं पसंद


हिंदुओं के साथ जहां होता है गलत,वहां बढ़ जाती है बाबा की मांग,क्या है योगी मॉडल,जिसे लोग करते हैं पसंद

धनंजय सिंह | 18 Apr 2025

 

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था और माफियागिरी को खत्म करने के लिए कितने तत्पर रहते हैं,ये आए दिन उनके फैसले और दिशा-निर्देशों से पता चल जाता है।यूपी में ना तो अब किसी समुदाय के लोग दूसरे समुदायों को प्रताड़ित करते हैं और ना ही कोई माफिया अब किसी गरीब को सताता है,अगर कहीं कुछ गलत होता है और कोई गलत काम करता है तो उसके दरवाजे पर तुरंत बाबा का बुलडोजर पहुंच जाता है।

बाबा का बुलडोजर मॉडल

सीएम योगी के इस बुलडोजर मॉडल को लोग बहुत पसंद करते हैं,बरहाल देश की सर्वोच्च अदालत ने कई बार इस मॉडल को लेकर योगी सरकार की आलोचना भी की है और क‌ई बार जवाब भी मांगे हैं,लेकिन लोग बुलडोजर मॉडल को सराहते है।यूपी ही नहीं बल्कि देश के अधिकांश राज्यों में बुलडोजर मॉडल को लोग अपना समर्थन देते हैं।

सीलमपुर में सीएम योगी से गुहार

इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीलमपुर में हिंदू युवक की हत्या के बाद से बवाल मचा हुआ है।इलाके में पलायन के पोस्टर लगे हुए हैं और साथ ही सीएम योगी से भी गुहार लगाई गई है।लोग सड़क पर उतरे हुए हैं और योगी बुलडोजर मॉडल एक्शन की मांग कर रहे हैं।राजस्थान के अजमेर कांड में भी योगी मॉडल की लोग मांग कर रहे थे।

हिंदुत्व के फायर ब्रांड नेता वाली कभी थी छवि

बता दें कि एक दशक पहले तक देशभर में योगी आदित्यनाथ की छवि एक फायर ब्रांड हिंदुत्ववादी नेता के तौर पर रही है। हालांकि पिछले 7-8 वर्षों में सूबे के मुखिया के तौर उनके किए कामों ने उनकी छवि को बहुआयामी बना दिया है।सीएम योगी की पहचान अब एक कुशल प्रशासक के तौर पर पूरे देश में हैं।कानून व्यवस्था के साथ-साथ विकास,निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और लोक कल्याणकारी योजनाओं को यूपी में धरातल पर उतारकर सीएम योगी सुशासन के यूपी मॉडल को देशभर के सामने रख दिया।

माफियाओं को मिट्टी में मिलाने वाले सीएम

सीएम योगी डंके की चोट पर कहते हैं कि दंगाइयों का इलाज डंडा है।सीएम योगी यह भी कहते हैं कि अगर किसी चौराहे पर किसी ने भी गलत काम किया है तो अगले चौराहे पर उसका राम-नाम सत्य होना तय है।यही नहीं सीएम योगी का माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे वाला बयान भी खूब चर्चा में रहा है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved