गजब:होने वाले दामाद की हुई सास,पति और बच्चों को छोड़ थामा हाथ,अब साथ रहेंगे दोनों


गजब:होने वाले दामाद की हुई सास,पति और बच्चों को छोड़ थामा हाथ,अब साथ रहेंगे दोनों

धनंजय सिंह | 19 Apr 2025

 

अलीगढ़।आखिरकार हुआ वही जिसका अंदेशा था।होने वाले दामाद राहुल के साथ सास सपना चली गई।सपना वापस लौटने के बाद भी पति और बच्चों के साथ रहने को राजी नहीं हुई। परिवार परामर्श केंद्र में हुई काउंसीलिंग के बाद सपना राहुल के साथ जाने की जिद पर अड़ गई। तमाम‌ कोशिशों के बाद शुक्रवार शाम सपना को राहुल और उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया।

बता दें कि जिले मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ में जितेंद्र अपनी पत्नी सपना, बेटी और बेटों के साथ रहता था।जितेंद्र ने अपनी बेटी की शादी दादों के गांव मछरिया के राहुल से तय की थी। 16 अप्रैल को बरात आनी थी। इससे पहले सपना और होने वाले दामाद राहुल के बीच प्रेम संबंध बन गए।दोनों मौका देखकर 6 अप्रैल को घर से भाग गए। परिवार वालों का आरोप था कि सपना घर से जेवरात और पैसा लेकर गई है।बेटी का कहना था कि उसके लिए मां मर चुकी है,हम कोई संबंध नहीं रखेंगे,बस हमारा पैसा वापस करा दिया जाए। इधर इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।पुलिस सपना और राहुल को तलाश रही थी कि इसी बीच दोनों बुधवार को दादों थाने पहुंच गए। तब से सपना इसी जिद पर थी कि वह दोनों अपनी मर्जी से गए थे। दोनों जीवन भर साथ ही रहेंगे।

वापस आने के बाद इस मामले में पति जितेंद्र ने सपना के खिलाफ जेवरात व नकदी ले जाने संबंधी तहरीर दी थी, जबकि सपना ने पति जितेंद्र के खिलाफ खुद के उत्पीडऩ को लेकर तहरीर दी थी।दोनों के आरोपों को पारिवारिक विवाद माना गया। इसी आधार पर दोनों को काउंसीलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र भी लाया गया।शुक्रवार को दिन भर दोनों की काउंसीलिंग हुई, लेकिन सपना एक ही जिद पर अड़ी रही। पति के साथ जाने के लिए तैयार नहीं थी।इसी आधार पर सपना को राहुल और उसके परिजनों के साथ सुपुर्द कर दिया गया।

काउंसीलिंग से पहले सपना को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया। यहां भी सपना से स्टाफ ने बातचीत की।सपना से बच्चों के विषय में बात करते हुए कहा कि कम से कम उनका तो कुछ सोचो, लेकिन सपना ने साफ कह दिया कि उसने जो झेला है, उसके आगे अब उसे कुछ समझ नहीं आ रहा।चूंकि राहुल ने उसे सहारा दिया है,इसलिए वह अब उसी के साथ जाएगी। 

इस बातचीत में सपना ने यहां तक कहा उसकी व दामाद की बातचीत यूं ही शुरू नहीं हुई, उसकी बेटी से दामाद ने बात करना शुरू किया, लेकिन बेटी ने दामाद को पागल करार दे दिया,बात नहीं करती थी।वह दामाद से रिश्ता संभालने के लिए बात करने लगी। फिर दोनों में नजदीकियां हो गईं,मगर राहुल ने उसे सहारा दिया।रहा सवाल चोरी का तो आरोप निराधार हैं,वह कोई रुपया या जेवरात लेकर नहीं गई।

इस विषय में सपना के पति जितेंद्र ने कहा कि वह कहीं जाए, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता।बस दोनों उसे उनके घर से ले जाए गए जेवरात व नकदी वापस कर दे। पुलिस से भी हमारी यही गुहार है। इसे लेकर वह शनिवार को फिर पुलिस अधिकारियों से भी मिलेगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved