दो माह बाद राहुल गांधी फिर अपनों के बीच होंगे,29 को रायबरेली और 30 अप्रैल को रहेंगे अमेठी दौरे पर,भावी रणनीति पर करेंगे चर्चा


दो माह बाद राहुल गांधी फिर अपनों के बीच होंगे,29 को रायबरेली और 30 अप्रैल को रहेंगे अमेठी दौरे पर,भावी रणनीति पर करेंगे चर्चा

धनंजय सिंह | 28 Apr 2025

 

रायबरेली।नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो महीने बाद फिर अपनों के बीच होंगे।राहुल गांधी 29 को रायबरेली और 30 अप्रैल को अमेठी के दौरे पर रहेंगे।रायबरेली जिले के विकास पर चर्चा करेंगे और साथ ही भावी राजनीति को लेकर कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।आम लोगों की तकलीफों से भी राहुल रूबरू होंगे। राहुल के दौरे को लेकर तैयारी तेजी से साथ चल रही हैं।राहुल के दौरे को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुटी है।
राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है।बता दें कि इससे पहले 20 फरवरी को राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली आए थे। 

मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी 29 अप्रैल को रायबरेली आएंगे।राहुल पहले दिन बछरावां के कुंदनगंज में विशाखा फैक्टरी में दो मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे,जिला मुख्यालय पर बचत भवन में दिशा की बैठक में शामिल होंगे और अब तक कराए गए कार्यों की जानकारी लेंगे।साथ ही अन्य कराए जाने वाले कार्यों पर अधिकारियों के साथ चर्चा भी करेंगे।डलमऊ के मुराईबाग में सरेनी विधानसभा के कांग्रेस बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करके राहुल उनसे संगठन को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। 30 अप्रैल को राहुल भुएमऊ गेस्ट हाऊस में कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ मुलाकात करेंगे।इसके बाद राहुल अमेठी जाएंगे। 

राहुल गांधी के दो दिवसीय कार्यक्रम पर एक नजर

राहुल गांधी पहले दिन 29 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे बछरावां के कुंदनगंज में विशाखा फैक्टरी में दो मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे,सुबह 10.45 बजे सिविल लाइन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे,11 बजे बचत भवन में दिशा बैठक में शामिल होंगे,शाम 3 बजे लालगंज में रेल कोच फैक्ट्री का भ्रमण करेंगे,शाम 4.30 बजे डलमऊ के मुराईबाग में सरेनी विधानसभा के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।रात्रि विश्राम भुएमऊ गेस्ट हाऊस में राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे।

दूसरा दिन 30 अप्रैल

राहुल गांधी 30 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे,दोपहर 12:15 बजे अमेठी के कोरवा गन फैक्ट्री एवं इंडो-रसियन रायफल्स प्रा.लि.का भ्रमण करेंगे,दोपहर 2.30 बजे ओपेन हर्ट सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन एवं इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का भ्रमण,संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज अमेठी।
राहुल गांधी शाम 3.20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved