भारतीय सेना के खौफ से थर-थर कांप रहा है पाकिस्तान, पीओके से खाली कराए गए आतंकी लॉन्च पैड: धनंजय सिंह


भारतीय सेना के खौफ से थर-थर कांप रहा है पाकिस्तान, पीओके से खाली कराए गए आतंकी लॉन्च पैड: धनंजय सिंह

धनंजय सिंह | 28 Apr 2025

 

लखनऊ।जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 26 पर्यटकों को मारने वाले ‌आतंकियों को धरती के आखिर छोर तक अंजाम तक पहुंचाने की भारत की ललकार से पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। आतंकीस्तान का पाकिस्तान मदद के लिए बिन पानी मछली की तरह छटपटा रहा है,रूस और चीन को साधने की कोशिश में जुटा है। पाकिस्तान का सदाबहार दोस्त चीन उसके साथ खड़ा होता भी नजर आ रहा है,तुर्की हथियारों से मदद करता हुआ नजर आ रहा है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद आतंकी कैंपों में भी हड़कंप मचा है।सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक पीओके में आतंकियों के कैंप खाली करवाए जा रहे हैं।

 खाली करवाए जा रहे हैं आतंकी कैंप

पाकिस्तान ने पीओके में मौजूद सात से ज्यादा आंतकी लॉन्च पैड से आतंकियों को पाक आर्मी की शरण में रहने का आदेश दिया है।आतंकियों के सात लॉन्च पैड लीपा,ज़ुरा,दूधिनियाल,केल,शारदी,सरदारी,कोटली से आतंकियों को हटाया गया है।इन लॉन्च पैड में लश्कर ए तैयबा के पाकिस्तान में मौजूद तीन महत्वपूर्ण कैम्प से ट्रेनिंग लेकर आतंकी यहां पर तैनात किए जाते हैं।

 लाॅन्च पैड पर खाने-पीने और हथियार के साथ रहते हैं आतंकी

ये आतंकी इन लॉन्च पैड पर खाने पीने और हथियार के साथ रहते हैं।मौका मिलते ही भारत की सीमा में घुसकर आतंकी वारदातों को अंजाम देते है।पाकिस्तान आर्मी को डर है कि भारत इन लॉन्च पैड को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए उसने एक मौखिक ऑर्डर जारी कर पीओके में मौजूद इन तमाम लॉन्च पैड से आतंकियों को हटाने का आदेश दे दिया है। वहीं जिस तरह से बलूचिस्तान में एक ट्रैन को हाईजैक किया गया और पाकिस्तान की आर्मी पर हमला हुआ उससे भी पाक आर्मी में अंदरुनी हालत बेहद खराब बतायी जा रही हैं।सूत्रों के मुताबिक बलूचिस्तान में हुई इन दोनों घटनाओं के बाद पाकिस्तान आर्मी के बहुत जवानों ने फोर्स से अपनी नौकरी छोड़ दी है,इससे पाकिस्तान आर्मी और खुफिया आईएसआई बौखलाहट में है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved