सपा के नेता हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता,देवरिया से पहलगाम हमले पर दहाड़े सीएम योगी,अखिलेश से लेकर अबू आजमी तक को लपेटा


सपा के नेता हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता,देवरिया से पहलगाम हमले पर दहाड़े सीएम योगी,अखिलेश से लेकर अबू आजमी तक को लपेटा

धनंजय सिंह | 29 Apr 2025

 

देवरिया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को देवरिया में 501 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।देवरिया को विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला।पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्ष की बयानबाजी पर सीएम ने तीखा प्रहार किया।

सीएम योगी ने कहा कि राजनीति की भी सीमा होनी चाहिए, जातियों में बांटकर सत्ता सुख भोगने वाले सिर्फ अपने परिवार का विकास करते रहे,आज पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार कड़े कदम उठा रही है,देश गुस्से में है तो समाजवादी पार्टी के नेता पाकिस्तान के प्रवकत के तौर पर बात कर रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि आज देश गुस्से में हैं,सरकार आतंकियों के मददगारों के खत्म की बात कर रही है,लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं के किस-किस प्रकार के बयान आते हैं,यह पता लगाने में ही कठिनाई हो रही है कि सपा के नेता बोल रहे हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव ने कहा हिंदू-हिन्दू को मारता है,कैसा बयान है यह,यानी पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि पहलगाम हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत हुई,जब समाजवादी पार्टी के मुखिया से उनके घर जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा वह हमरे पार्टी का थोड़े ही है,कितना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान है,देश की संवेदना होनी चाहिए अपने नागरिकों पर।अबू आजमी की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि इनके पार्टी के मुंबई के एक पदाधिकारी का बयान सुना होगा,उनका एक सांसद और भी घटाइए बयान देता है।

सीएम योगी ने कहा कि जब भी जातियों की राजनीति होगी, जब भी विभाजनकारी राजनीति होगी तो तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पार करते हुए आपकी सुरक्षा के साथ ऐसे ही खिलवाड़ करने कुत्सित प्रयास करेंगे,जैसे कुछ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमें एक स्वर से निंदा करनी चाहिए,आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ के भारत को एक स्वर से लड़ना चाहिए,प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने के संकल्प के साथ बढ़ना  चाहिए,आपने जैसे देश से नक्सलवाद के सफाये को देखा है जल्द ही आतंकियों का भी सफाया होगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved