बसपा मुखिया मायावती ने आकाश आनंद के पक्ष में दिया संदेश,कहा- उनका हौंसला बढ़ाएं और जी-जान से काम में जुट जाएं


बसपा मुखिया मायावती ने आकाश आनंद के पक्ष में दिया संदेश,कहा- उनका हौंसला बढ़ाएं और जी-जान से काम में जुट जाएं

धनंजय सिंह | 30 Apr 2025

 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर बड़ा बयान दिया है।मायावती ने आकाश आनंद का भी हौंसला बढ़ाने का निर्देश दिया है।मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संदेश दिया है कि जिन नेताओं को पहले पार्टी से निकाला गया और फिर पार्टी हित में वापस लिया गया है कार्यकर्ता उन्हें पूरा सम्मान दें।सोशल मीडिया साइट एक्स पर मंगलवार को मायावती ने सिलसिलेवार 4 पोस्ट की।

पूर्व सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि विदित है कि बीएसपी से जुडे़ कुछ लोग अपनी नासमझी,जोश व लापरवाही या विरोधी पार्टियों के षड्यन्त्र के बहकावे में आकर काफी ग़लती कर बैठते हैं,जिन्हें फिर पार्टी हित में सुधारने के लिए पार्टी की ज़िम्मेवारी से अलग करना व गम्भीर मामलों में निकालना भी पड़ता है।

मायावती ने कहा कि तथा उनमें से कुछ में परिवर्तन आने व माफी मांगने के बाद फिर पार्टी व मूवमेन्ट के हित में लेना भी पड़ता है और जबसे पार्टी बनी है तो ऐसा किया जाता रहा है, जिन्हें पार्टी से कई-कई बार निकाला भी है और उन्हें वापस भी लिया है,ऐसा अन्य पार्टियों में भी होता है।

मायावती ने कहा कि किन्तु आकाश आनन्द के मामले में ख़ासकर बहुजन समाज के कुछ स्वार्थी व बिकाऊ लोग, जिन्होंने पार्टी के वोटों को बांटने व कमज़ोर करने के लिए अपनी अनेकों पार्टी व संगठन आदि बनाये हुये हैं,वे इस बात का मीडिया में आए दिन काफी ग़लत प्रचार करते रहते हैं।

मायावती ने कहा कि ऐसे अवसरवादी व स्वार्थी तत्वों से पार्टी के लोग सतर्क रहें तथा आकाश आनन्द का अब हौंसला भी ज़रूर बढाएं ताकि वह पार्टी के कार्याें में पूरे जी-जान से जुट जाएं। इसी प्रकार पार्टी में अन्य जो भी लोग वापस लिए गए हैं उन्हें भी पूरा आदर-सम्मान दिया जाए,जो पार्टी हित में है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी मायावती ने बिना नाम लिए आकाश आनंद के बचाव में बयान जारी किया था।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved