मायावती ने कहा-सभी मोदी सरकार के साथ खड़े हो जाएं,डॉ. आंबेडकर का नाम घसीटे जाने पर पार्टियों को चेताया


मायावती ने कहा-सभी मोदी सरकार के साथ खड़े हो जाएं,डॉ. आंबेडकर का नाम घसीटे जाने पर पार्टियों को चेताया

धनंजय सिंह | 30 Apr 2025

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर राजनीतिक एकजुटता का आह्वान किया। मायावती ने देश के सभी राजनीतिक दलों से साफ तौर पर कहा कि बयानबाजी करने के बजाय केंद्र सरकार की कार्रवाई का समर्थन कीजिए।

पूर्व सीएम मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी कर घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए,क्योंकि लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है जोकि देशहित में ठीक नहीं है।

मायावती ने एक अन्य पोस्ट में इस मुद्दे में डॉक्टर बीआर आंबेडकर का नाम घसीटे जाने के खिलाफ पार्टियों को चेताया।मायावती ने कहा कि इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए,खासकर सपा एवं कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए अन्यथा बसपा इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved