पाक संसद में अखिलेश यादव की जमकर तारीफ,पीटीआई सिनेटर ने कहा- इंडिया में किसी ने मोदी का साथ नहीं दिया


पाक संसद में अखिलेश यादव की जमकर तारीफ,पीटीआई सिनेटर ने कहा- इंडिया में किसी ने मोदी का साथ नहीं दिया

धनंजय सिंह | 30 Apr 2025

 

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी।आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों की हत्या की थी।पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है।इस आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आई है।भारत ने पाकिस्तान पर एक के बाद राजनयिक और कूटनीतिक कार्रवाई जारी रखी हैं। 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद विपक्ष के नेताओं द्वारा लगातार की जा रही बयानबाजी को पाकिस्तान हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है।भारत और पाकिस्तान देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच जिस तरह से विपक्षी राजनेताओं की बयानबाजी सामने आ रही हैं,उसे पाकिस्तानी संसद में उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला जा रहा है। पीटीआई के सिनेटर सैफुल्लाह अब्रू ने अखिलेश यादव की, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि इंडिया में विपक्षी पार्टियां हीं मोदी की मजम्मत यानी विरोध कर रही हैं,कोई उनका साथ नहीं दे रहा।

सिनेटर सैफुल्लाह अब्रू ने कहा कि पूरी इंडिया की अपोजिशन पहलगाम हमले की मजम्मत कर रही है,चाहे वह दिल्ली की आम आमदी पार्टी हो या फिर उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी,कोई मोदी का साथ नहीं दे रहा,सभी विरोध कर रहे हैं, किसी ने मोदी को सपोर्ट नहीं किया,सभी ने कहा कि ये तुम्हारा वाकया है,तुम पहले ही मुसलमानों के खिलाफ हो और अब तुम्हे अपने आप को ढकने के लिए कोई न कोई कवर चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता एसएन सिंह ने कहा कि जिस तरह से पहलगाम हमले के बाद बयानबाजी की जा रही,उससे भाजपा की छवि नहीं ख़राब हो रही,भारत की छवि ख़राब हो रही है। 26/11 मुंबई हमले के बाद,जिस तरह से कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह द्वारा हिन्दू आतंकवाद की बात कही थी। पाकिस्तान ने उसका जिक्र यूनाइटेड नेशन में भी किया था।एस‌एन सिंह ने कहा कि ये लोग पाकिस्तान की प्रवक्ता की तरह बात कर रहे हैं,ये देश को कमजोर कर राजनीति करना चाहते हैं,इन्हें समझाना होगा कि देश रहेगा तभी राजनीति कर पाएंगे,हिंदू-हिंदू को मारता है,आतंकयों के पास धर्म पूछने का समाया था क्या,जैसे बयानों की क्या जरूरत है,खासकर उस वक्त जब देश बदले की आग में जल रहा है।

बता दें कि कल मंगलवार को देवरिया में एक जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समाजवादी पार्टी पर हमला बोला था। सीएम ने कहा था कि इस बात का पता लगाने में बड़ी कठिनाई हो रही है कि सपा का नेता बोल रहा है या फिर पाकिस्तान का प्रवक्ता। सीएम ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव,रामगोपाल यादव और अबू आजमी के बयानों पर जोरदार हमला किया।सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक बड़ा नेता कहता है हिंदू हिंदू को मार रहा है,महाराष्ट्र का एक पदाधिकारी ने जो कहा आप सभी ने सुना ही होगा,ये कैसी राजनीति हो रही है,राजनीति में भी एक सीमा होनी चाहिए,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ जनता आतंकवाद के सफाये के लिए कृत संकल्पित है,लेकिन सपा और कांग्रेस के लोग जातियों में बांटकर सत्ता पाना चाहते हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved