रामनगरी ने रचा इतिहास,288 सालों के बाद हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन ने शाही जुलूस के साथ किया रामलला का दर्शन
धनंजय सिंह | 30 Apr 2025
अयोध्या। 30 अप्रैल को अयोध्या धाम ने इतिहास रच दिया।अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर रामनगरी में पहली बार ऐसा अद्भुत आयोजन हुआ,जिसे आने वाली पीढ़ियां भी गर्व से याद करेंगी। 288 सालों बाद हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन प्रेमदास जी महाराज ने शाही जुलूस के साथ रामलला का दर्शन किया।
सुबह 7:30 बजे यात्रा हनुमानगढ़ी से शुरू हुई और सरयू में स्नान पूजन के राम मंदिर तक गई,इसमें हाथी,घोड़े,बैंड-बाजा और विशाल जनसमूह शामिल रहा।शाही जुलूस का 51 स्थानों पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया।यह रामनगरी की धार्मिक परंपराओं में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन है,जिसमें विभिन्न समुदायों ने भी भागीदारी की।इस ऐतिहासिक यात्रा ने अयोध्या में एक नई एकता और सद्भाव का संदेश दिया।
बता दें कि हनुमानगढ़ी के निशान के साथ प्रेमदास जी महाराज सरयू घाट पहुंचे और सरयू नदी में पवित्र स्नान कर दूध से सरयू का अभिषेक किया।इसके बाद 11 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाकर पूजन सम्पन्न किया गया।इसके बाद रामपथ से होकर यह भव्य यात्रा राम मंदिर परिसर की ओर बढ़ी।जगह-जगह फूलों की बारिश और स्वागत समारोहों ने इस यात्रा को और भी भव्य बना दिया। 51 स्थानों पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया। रामनगरी के साधु-संतों और भक्तों में इस अनोखे क्षण को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा।
बताते चलें कि धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन को भगवान हनुमान का प्रतिनिधि माना जाता है और वह अपने जीवनकाल में कभी भी हनुमानगढ़ी की 52 बीघा की सीमा से बाहर नहीं जाते,लेकिन प्रेमदास जी महाराज की इच्छा और पंचायत के निर्णय के बाद इस ऐतिहासिक पहल को स्वीकृति मिली।ये एक बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक परिवर्तन है,जो रामनगरी की परंपराओं में नई ऊर्जा का संचार करता है।राम मंदिर के गेट नंबर 3 पर पहुंची शाही यात्रा का स्वागत बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने फूलों से किया। इकबाल ने कहा कि यह अयोध्या की परंपरा है और आज हमने भी इस परंपरा का स्वागत किया है।इस ऐतिहासिक मौके पर जिला प्रशासन भी सक्रिय रहा। डीएम निखिल कुमार और एसएसपी राजकरण नय्यर ने भी फूलों की बारिश की और यात्रा का स्वागत किया।
कपिल देव ने यूपी के पुलिस मुख्यालय की जमकर की तारीफ,अखिलेश बोले-सपा सरकार में हुआ था निर्माण
आक्रांता मसूद गाजी की याद में बहराइच में इस बार नहीं लगेगा मेला
संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला,क्लीन चिट निरस्त होने के बाद एक और झटका
संकट में सरयू,लगातार घट रहा जलस्तर,घुटने भर पानी में स्नान करने को मजबूर श्रद्धालु
राफेल की दहाड़ से कांपा पाकिस्तान,रात के अंधेरे में सुखोई, जगुआर और मिराज ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर की लैंडिंग
प्रेमानंद महाराज की स्वास्थ्य कारणों से बंद हुई रात्रि पदयात्रा,आश्रम ने भक्तों से रात में दर्शन न करने की अपील की
पहलगाम आतंकी हमले से आहत होकर मुस्लिम युवती बनी हिंदू,इस्लाम छोड़ने की बताई वजह
पाक संसद में अखिलेश यादव की जमकर तारीफ,पीटीआई सिनेटर ने कहा- इंडिया में किसी ने मोदी का साथ नहीं दिया
मायावती ने कहा-सभी मोदी सरकार के साथ खड़े हो जाएं,डॉ. आंबेडकर का नाम घसीटे जाने पर पार्टियों को चेताया
लखनऊ में बैठा अब्दुल अयोध्या के लिए कर रहा है कुछ बड़ी तैयारी,बाहर से आई 60 करोड़ की मदद
अक्षय तृतीया:बांकेबिहारी के चरण दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों सैलाब,हीरे-जवाहरात जड़े कटारे-टिपारे पहन दे रहे दर्शन
भारत-पाकिस्तान का युद्ध होता है तो इस एक्सप्रेस-वे की एयरस्ट्रिप कितनी आएगी काम,आइए जानें
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved