कानपुर में सिविल डिफेंस का चक्रव्यूह दुश्मन को देगा चकमा, हर सेक्टर-पोस्ट वार्डन बनेगा सहयोगी,नई नियुक्तियां भी


कानपुर में सिविल डिफेंस का चक्रव्यूह दुश्मन को देगा चकमा, हर सेक्टर-पोस्ट वार्डन बनेगा सहयोगी,नई नियुक्तियां भी

धनंजय सिंह | 11 May 2025

 

कानपुर।जंग से पहले के पूर्वाभ्यास में 13 स्थानों पर जिंदगी बचाने के गुर सिखाने के बाद अब सिविल डिफेंस का चक्रव्यूह दुश्मन को चकमा देगा,जबकि अपनों को सुरक्षा की ढाल मिलेगी,नई रणनीति पर काम करके 50 लाख आबादी के लिए प्रत्येक सेक्टर और पोस्ट वार्डन के माध्यम से सक्रियता, जागरूकता के रोडमैप पर आगे बढ़ेंगे।इनके सुझाव मानकर हम भी सुरक्षित रह सकेंगे।

पहले दिन के पूर्वाभ्यास की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है, जिसमें लोगों के अंदर देश के प्रति समर्पण भाव,मन से पूर्वाभ्यास और ब्लैक आउट में सक्रियता की बात कही गई है।खाली पोस्ट और सेक्टर पर नए वार्डन नियुक्त करके ताकत बढ़ाएंगे।उप नियंत्रक समेत पुराने और‌ अनुभवी लोगों को इसमें लगाया गया है।कुछ जगह सायरन न बजने,लाइटें नहीं बंद होने की कमियां दो से तीन दिन में दूर कर ली जाएंगी।

शत-प्रतिशत सफल रहा पूर्वाभ्यास

शासन को भेजी कमियों और बेहतरी की रिपोर्ट में पूर्वाभ्यास को शत-प्रतिशत सफल बताया गया है।ब्लैक आउट के लिए घंटों पहले से ही दुकानें और बाजार बंदी,कुछ जगह सायरन नहीं बजने,सौर ऊर्जा की लाइटें खुली रह जाने को लेकर फिर से समीक्षा करके दुरुस्त कराने पर काम होगा।

चक्रव्यूह के रचे गए ये द्वार

आपसी भेदभाव के साथ वैमनस्यता भूलकर एकता में रहें।

ब्लैक आउट के लिए सायरन बजे तो तत्काल सक्रिय हों।

रक्तदान के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को तैयार किया जाएगा।

राष्ट्र के लिए लड़ रहे सैनिकों के लिए हर तरह की मदद भेजेंगे।

प्रत्येक माह में दो बार पूर्वाभ्यास कराने के लिए मंथन हुआ शुरू।

पूर्वाभ्यास के दौरान मिली कमियां दूर की जाएंगी व सजगता बढ़ाएंगे।

सेक्टर व पोस्ट स्तर पर वार्डन की संख्या को और बढ़ाने पर फोकस।

प्रत्येक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के तरीके सिखाने की तैयारी।

स्कूल-कालेजों से लेकर पुलिस, प्रशासन तक को इसका प्रशिक्षण।

अभी ऐसा सिविल डिफेंस का तंत्र

1 चीफ वार्डन व 1 डिप्टी चीफ वार्डन जिले में।

13 डिवीजन में डिवीजनल वार्डन की तैनाती।

15 सेक्टर वार्डन कम आबादी वाले क्षेत्रों में होते हैं।

25 से 30 सेक्टर वार्डन अधिक आबादी वाले क्षेत्र में।

20 से 25 पोस्ट वार्डन कम आबादी वाले क्षेत्र में होते।

30 से 35 पोस्ट वार्डन कम आबादी वाले क्षेत्रों में होने चाहिए।

एडीएम सिटी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पूर्वाभ्यास सफल रहा।अब अगले निर्देशों का इंतजार सिविल डिफेंस, एनसीसी कैडेट्स,पुलिस व प्रशासन के साथ आमजन को है। छिटपुट कमियां दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।

निवर्तमान चीफ वार्डन आरके सफ्फड़ ने कहा कि सिविल डिफेंस की टीमें राष्ट्र के साथ समर्पण भाव से खड़ी हैं। अलग-अलग बिंदुओं पर काम करके और ताकत बढ़ाएंगे। सेक्टर व पोस्ट पर नए वार्डन लाकर संगठन मजबूत होगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved