आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है,पाकिस्तानियों से पूछ लेना चाहिए ब्रह्मोस की ताकत क्या है:सीएम योगी


आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है,पाकिस्तानियों से पूछ लेना चाहिए ब्रह्मोस की ताकत क्या है:सीएम योगी

धनंजय सिंह | 11 May 2025

 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी का रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअली उद्घाटन किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान लखनऊ में मौजूद थे।सीएम योगी ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर के लिए सभी जवानों को,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी।

ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमने ब्रह्मोस मिसाइल के लिए 200 एकड़ जमीन दी है,अब यहां ब्रह्मोस मिसाइल बनना शुरू होगा,ब्रह्मोस की ताकत आपने ऑपरेशन सिंदूर में देखी होगी, अगर नहीं देखा तो पाकिस्तान वालों से पूछ लो ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है। 

सीएम योगी ने आगे कहा कि आतंकवाद कुत्ते के पूंछ जैसा है,उसको उसी के भाषा में जवाब देना है।ब्रह्मोस मिसाइल क्या होती है,अभी आपने ऑपरेशन सिंदूर के अंदर इस मिसाइल के पराक्रम की एक झलक देखी होगी और नहीं देखी होगी तो कम से कम पाकिस्तान वालों से पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है। सीएम ने कहा कि आतंकवाद के प्रति प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की है कि कोई भी आतंक की घटना अब युद्ध जैसा होगा और याद रखना आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह कुचलेंगे नहीं तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा।

सीएम योगी ने आगे कहा कि अब समय आ गया है,इसको कुचलने के लिए हम सभी को एक स्वर से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरे भारत को पूरे उत्तर प्रदेश को मिलकर के इस अभियान के साथ जुड़ना होगा। सीएम ने कहा कि आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है जो कभी सीधी नहीं होने वाली,जो प्यार की भाषा मानने वाले नहीं है,उनको उनकी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार होना होगा,इस दिशा में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया को एक संदेश दे दिया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved