कुशीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने देशभर में गर्व और देशभक्ति की लहर दौड़ा दी है। इस भावना को सम्मान देने के लिए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक अनोखी पहल देखने को मिली है,जहां 17 नवजात बच्चियों का नाम सिंदूर रखा गया है।
कुशीनगर जिले में महज दो दिनों के अंदर जन्म लेने वाली 17 बच्चियों का नाम उनके परिजनों ने सिंदूर रखा है।इन परिवारों के लिए सिंदूर अब केवल एक शब्द नहीं, बल्कि एक गहरी भावना और देश के प्रति सम्मान का प्रतीक बन गया है।कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में दो दिनों के अंतराल में जन्मी 17 नवजात बच्चियों का नाम उनके परिजनों ने सिंदूर रखा है।
कुशीनगर के भेड़िहारी गांव की अर्चना शाही ने एक बेटी को जन्म दिया है।अर्चना शाही ने बताया कि उन्होंने और उनके परिवार ने पहले से ही अपनी बेटी का नाम सिंदूर रखने का फैसला कर लिया था।अजीत शाही ने कहा कि सिंदूर शब्द हमारे लिए प्रेरणा है।
पहलगाम आतंकी हमले की भयावहता और उसके बाद सेना की त्वरित कार्रवाई को याद करते हुए अर्चना शाही ने कहा कि पहलगाम हमले में कई महिलाओं ने अपने पति खो दिए। उसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया,हम सभी को इस पर गर्व है। अर्चना ने कहा कि अब सिंदूर एक शब्द नहीं,बल्कि एक भावना है,इसीलिए हमने अपनी बेटी का नाम सिंदूर रखने का फैसला किया।
पडरौना क्षेत्र के मदन गुप्ता के परिवार में भी इसी तरह की भावना देखने को मिला।मदन की बहू काजल गुप्ता ने एक बेटी को जन्म दिया और उसका नाम सिंदूर रखा गया। मदन गुप्ता ने बताया कि जब से सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और पहलगाम में मारे गए लोगों की मौत का बदला लिया, तब से उनकी बहू की इच्छा नवजात बच्ची का नाम सिंदूर रखने की थी।मदन ने कहा कि हमने नवजात बच्ची का नाम सिंदूर रखा,ताकि हम न सिर्फ सेना के इस ऑपरेशन को याद रखें, बल्कि इस दिन को उत्साह के साथ मनाएं।
भठही बाबू गांव के व्यासमुनि की पत्नी भी अपनी नवजात बेटी का नाम सिंदूर रखकर गर्व महसूस कर रही हैं।बताया कि वह अपनी बेटी में साहस भरने के लिए यह नाम रख रही हैं,उनका मानना है कि जब उनकी बेटी बड़ी होगी, तो वह इस शब्द का सही मतलब समझेगी और खुद को भारत माता के लिए कर्तव्य परायण नागरिक के रूप में प्रस्तुत करेगी।
पडरौना क्षेत्र की ही प्रियंका देवी भी उन माता-पिता में शामिल हैं जिन्होंने अपनी बेटी का नाम सिंदूर रखा है।प्रियंका ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है और इसीलिए उन्होंने अपनी बेटी को यह नाम देने का निर्णय लिया।
बता दें कि 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था,इसमें आतंकियों ने 26 पर्यटकों का धर्म पूछकर गोली मार दी थी। पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।इस हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए,हालांकि इसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने हमला करने की कोशिश की तो भारतीय सेना ने उनकी भी औकात बता दी।