कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी:मायावती ने कहा-भाजपा के मंत्री के खिलाफ कार्रवाई का देश को इंतजार


कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी:मायावती ने कहा-भाजपा के मंत्री के खिलाफ कार्रवाई का देश को इंतजार

धनंजय सिंह | 15 May 2025

 

लखनऊ।जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है।पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की अगुवाई करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी चर्चा में बनी हुई हैं।वहीं कर्नल सोफिया को लेकर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की कथित अभद्र टिप्पणी पर सियासत गरम है।

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज होती जा रही है।सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ ही बसपा मुखिया मायावती ने भी मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों ले लिया है।इसी क्रम में मायावती ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पहलगाम हत्याकांड के बाद पाकिस्तान में आतंकियों के विरुद्ध सेना के आपरेशन सिंदूर की नायिका मुस्लिम महिला कर्नल को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री के खिलाफ हाईकोर्ट की सख्ती के बाद कल देर रात दर्ज एफआईआर उचित,किन्तु भाजपा की ओर से ऐक्शन की देश को प्रतीक्षा।

पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि देश को विजय शाह के खिलाफ भाजपा की कार्रवाई का इंतजार है।हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भले ही एफआईआर दर्ज हुई हो,लेकिन भाजपा नेतृत्व अब तक खामोश है।ऐसे संवेदनशील मामलों में सरकारों को अदालत के निर्देश का इंतजार नहीं करना चाहिए।कर्नल सोफिया जैसी वीर महिला अधिकारी के सम्मान की रक्षा हर भारतीय का कर्तव्य है, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति से संबंधित हो। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि देश में सांप्रदायिक व जातिवादी द्वेष,नफरत,हिंसा व तनाव फैलाने वालों के खिलाफ कोर्ट से पहले,राज्य सरकारों को बिना भेदभाव कार्रवाई करके अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था की संवैधानिक जिम्मेदारी निभाना जरूरी है। इसके अभाव में अपेक्षित विकास बाधित होता रहेगा,जो जन व देशहित में सही नहीं है।

बता दें कि इसके पहले पूर्व सीएम मायावती ने बुधवार को दिए गए बयान में कहा था कि पहले विदेश सचिव,फिर सेना की अफसर के प्रति असभ्य टिप्पणी, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से बने अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है। सरकार मंत्री पर कड़ी कार्रवाई करे।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved