वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुख्यमंत्री सामूहिक-विवाह समारोह कार्यक्रम के दौरान खाने को लेकर मची मारामारी का वीडियो सामने आया है।पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर वाराणसी में खलबली मचा दी है।अखिलेश ने इस मामले में भ्रष्टाचार की बात करते हुए भाजपा सरकार से जांच की बात कही है। हालांकि प्रशासन की तरफ से खाना कम पड़ने की बात को खारिज किया गया है।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि भ्रष्टाचार के लिए भाजपाइयों का पेट सुरसा के मुंह जैसा है,भाजपाई कोरोना दान का तो खा गये अब क्या कन्यादान का भी… शर्मनाक, ये तो प्रधान संसदीय क्षेत्र का हाल है,जनता पूछ रही है कि इसकी जांच वहां वाले इंजन करेंगे या यहां वाले,जब सारा हिसाब-किताब दोनों मिलकर करते हैं तो जांच की औपचारिकता भी दोनों को मिलकर करनी चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में खाना कम पड़ने की बात को खारिज किया है।सीडीओ ने कहा कि खाना कम नहीं पड़ा,यह कार्यक्रम चौराहे के पास था तो खाने के लिए आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।एक साथ सैकड़ों की भीड़ आ गयी,इस वजह से खाना सर्व करने में दिक्कत हो रही थी। सभी वैवाहिक जोड़ों और उनके परिजनों को परेशानी नहीं हुई है।
सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि गुरुवार को हरहुआ ब्लॉक के कृषक इंटर कॉलेज में कुल 257 जोड़ो के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था,करीब 4 हज़ार से ज्यादा लोगो का खाना बनाया गया था,सभी जोड़ों और उनके परिजनों को मानक के हिसाब से गिफ्ट दे कर विवाह संपन्न कराया गया,इसके बाद भोजन की शुरुआत की गई।कार्यक्रम स्थल मुख्य चौराहे के पास ही था और आसपास कई बस्तियां भी है,भोजन के समय अगल बगल से लोग भी अचानक भोजन करने पहुंचने लगे,अचानक आयोजन में भीड़ के समय कैटरिंग के सर्विंग स्टाफ को दिक्कत होने लगी।
सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि इसी आपाधापी के समय का एक वीडियो किसी स्थानीय पत्रकार ने बनाकर वायरल कर दिया है।कैटरिंग स्टाफ के अनुसार कल वहां करीब 6 हज़ार लोगों ने भोजन किया है।इतना ही नही हम लोग सभी जोड़ों और उनके परिजनों का विवाह और खाने के समय का फोटोग्राफ्स कलेक्ट करा रहे है। खाना कम पड़ने की खबरों में कोई सत्यता नहीं है।
बता दें कि वायरल वीडियो के अनुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह में लगभग सौ जोड़ो को भोजन नही मिला।
अखिलेश यादव के वीडियो शेयर करने के बाद जिला प्रशासन फौरन हरकत में आया,जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार इस मामले की जांच करवा रहे हैं।वही संबंधित जिला समाज कल्याण अधिकारी से भी इस मामले पर पूछताछ कर रहे हैं।