लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए अपमानजनक बयान के खिलाफ तीखा विरोध दर्ज किया गया।सपा नेता मोहम्मद इकलाख द्वारा लगाए गए पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर न बटेंगे,न बांट सकोगे और हर हिंदुस्तानी का हौसला नफरत की सियासत के खिलाफ।सपा ने इस पोस्टर के जरिए भाजपा से कर्नल सोफिया और देश से माफी मांगने की मांग की है।
बता दें कि एमपी सरकार में मंत्री विजय शाह ने इंदौर के एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था,इसके बाद सियासी बवाल मच गया है।सपा ने इसे न केवल एक महिला सैन्य अधिकारी का अपमान,बल्कि भारतीय सेना और राष्ट्रीय एकता पर हमला करार दिया।सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि यह बयान भाजपा की नारी-विरोधी और सांप्रदायिक मानसिकता को उजागर करता है।
सोशल मीडिया पर पोस्टर से छिड़ी जंग
सोशल मीडिया पर पोस्टर ने व्यापक चर्चा छेड़ दी है,सपा समर्थकों ने इसे नफरत की राजनीति के खिलाफ जनता की आवाज बताया।सपा के इस कदम से उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल और गर्म होने के संकेत हैं,हालांकि विजय शाह ने माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा अपमान का नहीं था, लेकिन सपा और कांग्रेस ने इसे अपर्याप्त बताकर उनकी बर्खास्तगी की मांग तेज कर दी है।
सपा के लिए पीडीए को मजबूत करने का मौका
यह घटना सपा के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) एजेंडे को और मजबूत करने का अवसर बन सकती है, जो सामाजिक एकता पर जोर देता है।सपा ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर शाह के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।