आईपीएल मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सीएम योगी से की मुलाकात,जानें मुलाकात को लेकर क्या कहा


आईपीएल मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सीएम योगी से की मुलाकात,जानें मुलाकात को लेकर क्या कहा

धनंजय सिंह | 19 May 2025

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईपीएल मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।सीएम ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया तो वहीं मोहम्मद शमी ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात बहुत अच्छी रही।शमी ने ये भी कहा कि वह भी उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य की दिशा में इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं,हम साथ मिलकर प्रदेश की तरक्की को वास्तविकता में बदल सकते हैं।

सीएम योगी ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।

मोहम्मद शमी ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का गौरवशाली अवसर मिला,हमारी बातचीत दृष्टि, नेतृत्व और राज्य के लिए परिवर्तनकारी संभावनाओं पर केंद्रित थी।सीएम ने राज्य के विकास के लिए एक शानदार रोडमैप भी बताया,जिसमें सतत विकास और सामाजिक प्रगति पर जोर दिया गया।समुदायों को सशक्त बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता गहराई से गूंजती है, जो हम सभी को सकारात्मक बदलाव में योगदान देने के लिए प्रेरित भी करती है।

मोहम्मद शमी ने आगे लिखा कि हमारे समाज की बेहतरी के लिए इस तरह के समर्पण को देखना काफी आश्वस्त करने वाला है और मैं उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य की दिशा में इस सहयोगात्मक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं, उम्मीद है कि हम साथ मिलकर,इस दृष्टि को वास्तविकता में बदल सकते हैं।

बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं।शमी सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं और उनकी टीम आईपीएल का एक मुकाबला खेलने के लिए लखनऊ आई है।सनराइजर्स हैदराबाद का आज अहम मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ है।लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए यह करो या मरो का मैच है क्योंकि प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved