ज्योति ने काशी में बनाया था 12 वीडियो, महाकुंभ में भी पहुंची थी,रामलला का किया था दर्शन


ज्योति ने काशी में बनाया था 12 वीडियो, महाकुंभ में भी पहुंची थी,रामलला का किया था दर्शन

धनंजय सिंह | 21 May 2025

 

लखनऊ।दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर और यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा काशी गई थी।काशी में ज्योति ने 12 वीडियो बनाए थे।अयोध्या में रामलला के दर्शन भी किए थे।ज्योति दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में ग‌ई थी। 

ज्योति के यू-ट्यूब चैनल पर श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार और अलग-अलग जगहों के 12 वीडियो अपलोड हैं। जांच एजेंसियां काशी में भी जांच कर रही हैं।वाराणसी पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट पता कर रही हैं कि ज्योति कहां-कहां गई थी और कैसी-कैसी सूचनाएं जुटाईं।कोई ऐसा शख्स तो नहीं है,जो लंबे समय से ज्योति के संपर्क में रहा हो। ज्योति ने अस्सी घाट,दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती,मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों,पक्केमहाल की गलियों और खान-पान की दुकानों,वंदे भारत ट्रेन से आने-जाने और गंगा में नौकायन के वीडियो अपलोड किए हैं।

काशी भ्रमण से जुड़े वीडियो और शॉर्ट वीडियो पांच महीने से दो साल पुराने हैं।इनमें दिल्ली से वाराणसी और वाराणसी से दिल्ली की बस,ट्रेन की यात्रा और काशी के तकरीबन सभी प्रमुख स्थानों से संबंधित वीडियो शामिल हैं।हालांकि विश्वनाथ धाम से संबंधित वीडियो में ज्योति सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए नजर नही आई है।पुलिस ने ज्योति को जहां मोबाइल फोन और कैमरे के साथ रोक दिया था,वहीं वह रुक गई थी। 

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन ग‌ई थी।ज्योति दिल्ली से बस से कई अन्य श्रद्धालुओं के साथ संगम नगरी गई थी।ज्योति ने संगम,अक्षयवट,हनुमान मंदिर आदि का भ्रमण किया था। ज्योति ने इस पूरे टूर का वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। 16 मई को ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है,तब संगम नगरी दौरे की जांच शुरू हुई है।फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके पास ज्योति के प्रयागराज आने की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।इस मामले में खुफिया एजेंसियों की मदद से पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कराई जाएगी। 

बता दें कि ज्योति मल्हाेत्रा की ओर से खुद के महाकुंभ आने के दौरान बनाए गए वीडियो को यूट्यूब पर 2.7 हजार लाइक मिले। जबकि दो लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा। सोमवार रात तक इस वीडियो के कुल 2.04 लाख व्यू थे। 12 फरवरी को इस वीडियो को ज्योति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया।ज्योति ने ट्रैवेल विद जो नाम से अपना यूट्यूब चैनल बना रखा है,इससे पहले नौ दिसंबर 2024 को ज्योति ने काशी का भी टूर किया था,इसके लिए भी ज्योति ने नई दिल्ली से एक लग्जरी बस के जरिए काशी पहुंची थी।इसका भी वीडियो ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था।

बताते चलें कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को बीते शुक्रवार को उसके न्यू अग्रसेन कॉलोनी एक्सटेंशन के घर से गिरफ्तार किया गया है।ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान कनेक्शन के बारे में लगातार पूछताछ चल रही है और इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved