कोरोना को लेकर रामनगरी अलर्ट,स्वास्थ्य विभाग सतर्क,मॉक ड्रिल की तैयारी


कोरोना को लेकर रामनगरी अलर्ट,स्वास्थ्य विभाग सतर्क,मॉक ड्रिल की तैयारी

मनोज बिसारिया | 22 May 2025

 

अयोध्या।भारत में कोरोना एक बार फिर अपना पैर पसार रहा है।बीते दिनों केरल,महाराष्ट्र,गुजरात,तमिलनाडु आदि राज्यों से कोरोना के 250 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।ऐसे में रामनगरी अयोध्या में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।

बता दें कि श्रद्धालुओं की भीड़ और धार्मिक आयोजनों से रामनगरी अयोध्या को फोकस पॉइंट बनाया गया है।अब रामनगरी में मॉक ड्रिल की तैयारी भी शुरू हो चुकी है।सतर्कता बढ़ गई है,मेडिकल टीमें तैयार कर दी गई हैं,ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार बनियान ने कोरोना को लेकर डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ आपात बैठक की।बैठक में यह फैसला लिया गया कि रामनगरी में जल्द ही कोविड मॉक ड्रिल करवाई जाएगी,इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी संभावित विषम परिस्थिति से फौरन और प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

डॉ. बनियान ने कहा कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन कोरोना को हल्के में नहीं लिया जा सकता,हम अयोध्या में लोगों को जागरूक करेंगे और हर स्तर पर सतर्कता बरतेंगे। इसके लिए टीमों को सतर्क कर दिया गया है।

बताते चलें कि कोविड का नया वेरिएंट JN.1 विश्व के कई देशों में तेज़ी से फैल रहा है, लेकिन भारत में स्थिति नियंत्रण में है,लेकिन चूक की कोई गुंजाइश नहीं है।रामनगरी में देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं,ऐसे में यहां संक्रमण फैलने की ज़रा सी चूक भी बड़ी चुनौती बन सकती है,यही कारण है कि प्रशासन अलर्ट मोड पर है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved