गजब:दुल्हन की चाल से सुहागरात पर चित हो गया दूल्हा,कमरे की हालत देखकर घर वालों ने पकड़ लिया माथा


गजब:दुल्हन की चाल से सुहागरात पर चित हो गया दूल्हा,कमरे की हालत देखकर घर वालों ने पकड़ लिया माथा

मनोज बिसारिया | 22 May 2025

 

बदायूं।शादी में दूल्हा-दुल्हन को लेकर तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं।कई मामले ऐसे हैं जिन्हें याद कर रूह कांप जा रही है।ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से सामने आया है।जहां एक नई नवेली दुल्हन ने एक घर में अपना कदम रखा तो खुशियों की बहार आ गई,लेकिन किसी को पता नहीं था कि ये तूफान से पहले की खुशी है। नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात पर ऐसी चाल चली,जिससे दूल्हा चित होकर कमरे में ही गिर गया।दुल्हन की चाल को कोई समझ नहीं पाया।अगले दिन जब घर वालों ने कमरे की हालत देखी तो माथा पकड़ लिया।घर से जेवर,नगदी और कीमती कपड़े गायब थे,दुल्हन भी कहीं नहीं दिखी तो सबकुछ समझ आ गया।पीड़ित परिजनों ने जब होश संभाला तो पुलिस के पास पहुंचे और गुहार लगाई।साथ ही दो रिश्तेदारों पर शक जताया है कि उन्होंने ही दुल्हन को भागने में मदद की।गांव में इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

मामला जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के चंदी फाजिल नगला गांव का है।फाजिल नगला के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने बेटे की शादी 19 मई को सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर निवासी रिश्तेदार और बिचौलिया को डेढ़ लाख रुपये देकर बिहार की एक युवती से शादी कराई थी।दुल्हन पहली रात तो घर पर रुकी,लेकिन दूसरी रात को ही घर में रखे 10 हजार रुपये नगद, एक जोड़ी सोने के कुंडल, मंगलसूत्र, चांदी की पायल और कीमती कपड़े लेकर फरार हो गई।

दुल्हन ने दूल्हे को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया था,जिससे वह बेसुध हो गया।वहीं शादी की थकावट से बाकी परिवार गहरी नींद में था।इसी का फायदा उठाकर दुल्हन चुपचाप घर से निकल गई।जब सुबह परिजनों ने दुल्हन को घर से गायब पाया तो होश उड़ गए।रिश्तेदार पर साजिश रचकर दुल्हन को भगाने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस दुल्हन की तलाश में जुटी है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved