इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एस‌एसबी ने पकड़ा संदिग्ध युवक,पूछताछ में लिया पाकिस्तान का नाम


इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एस‌एसबी ने पकड़ा संदिग्ध युवक,पूछताछ में लिया पाकिस्तान का नाम

धनंजय सिंह | 24 May 2025

 

बहराइच।उत्तर प्रदेश के बहराइच में शुक्रवार रात भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है।युवक की भाषा काफी अजीब है,जो स्थानीय निवासियों से काफी अलग है।एसएसबी की पूछताछ में उसने पाकिस्तान का नाम लिया है,इससे किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है।एस‌एसबी की संदिग्ध से पूछताछ जारी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मामला जिले के मोतीपुर क्षेत्र का है।यहां भारत-नेपाल सीमा पर एक युवक घूम रहा था।एसएसबी जवानों को शक हुआ तो उसे रोका,उससे उसका पता और टहलने का कारण पूछा। इस पर उसने जिस भाषा में जवाब दिया, वह पहले तो किसी को समझ में ही नहीं आई। इस पर शक और गहरा गया।एसएसबी जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया।पूछताछ में उसने पाकिस्तान का नाम लिया है। उसकी हालत देखते हुए सुरक्षाबलों ने उसे सुजौली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। उसके घुसपैठिया होने की आशंका जताई जा रही है।   

बता दें कि नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश में बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों के घुसपैठ की आशंका से सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 1500 अतिरिक्त एसएसबी और 200 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, जो लगातार गश्त कर सीमा पर नजर रख रहे हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved