कानपुर जू में बाघ के बाद अब नीलगाय के बच्चे की हुई मौत, जांच के लिए भोपाल भेजा गया सैंपल
धनंजय सिंह | 24 May 2025
कानपुर।उत्तर प्रदेश के कानपुर में जू से चिंताजनक खबर है। जू में शुक्रवार शाम को नीलगाय के एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।नीलगाय के बच्चे की ऐसे समय पर मौत हुई है,जब पहले से ही जू में कई जानवरों और पक्षियों की मौत हो चुकी है।इससे पहले बब्बर शेर पटौदी,मोर और सुर्खाब की भी मौत हो चुकी है।अब नीलगाय के बच्चे की मौत से जू प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
जू के अधिकारियों का कहना है कि नीलगाय के बच्चे की मौत आपसी लड़ाई में हुई है।अधिकारियों का दावा है कि जू में वन्यजीवों के बीच झगड़े की वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि इस दावे के बावजूद अधिकरियों ने नीलगाय के मृत बच्चे का सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा है।इससे साफ है कि जू के अधिकारी भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं और किसी बड़े खतरे से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं।
जू की निदेशक श्रद्धा यादव ने नीलगाय के बच्चे की मौत की पुष्टि की है।श्रध्दा ने बताया कि जू के कई वन्यजीवों के सैंपल भारतीय पशु रोग चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) बरेली और भोपाल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एंड एनीमल डिजीजेज (एनआईएचएसएडी) में भेजे गए हैं,लेकिन अभी तक इनकी कोई रिपोर्ट नहीं आई है।
जू प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सैनिटाइजेशन का काम लगातार जारी है। जानवरों के बाड़ों को साफ किया जा रहा है और आसपास की जगहों को संक्रमण से मुक्त रखने की कोशिश हो रही है। वहीं जू में काम कर रहे कीपरों ने दबी जुबान में बताया कि उन्हें लगता है कि बर्ड फ्लू का खतरा अभी टला नहीं है।उनका कहना है कि लगातार हो रही मौतें इस ओर इशारा कर रही हैं कि संक्रमण अभी भी फैला हुआ है।
बता दें कि जू में लगातार हो रही मौतों के पीछे बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है।सबसे पहले बब्बर शेर पटौदी की मौत हुई थी,इसके बाद एक मोर और फिर सुर्खाब की मौत हो गई थी,अब नीलगाय के बच्चे की मौत ने हालात को और गंभीर बना दिया है। हालात को देखते हुए जू प्रशासन ने कानपुर जू को 26 मई तक दर्शकों के लिए बंद कर दिया है।यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है ताकि संक्रमण और ज्यादा न फैले।अब सबकी नजर भोपाल और बरेली से आने वाली रिपोर्ट्स पर टिकी है।रिपोर्ट्स से ही साफ हो पाएगा कि इन मौतों की असली वजह क्या है।फिलहाल जू प्रशासन और कर्मचारी दोनों ही सतर्क हैं और हालात पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।
आईएसआई जासूस तुफैल के 20 वॉट्सएप ग्रुप्स,500 से ज्याद मोबाइल नंबर सर्विलांस पर,यूपी एटीएस जासूसी का खंगाल रही काला चिट्ठा
पहलगाम आतंकी हमले पर भाजपा सांसद का विवादित बयान,महिलाएं हाथ जोड़ने के बदले मुकाबला करती तो कम लोग मरते
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से शिकारों-हाउसबोटों में पसरा है सन्नाटा,पर्यटक नदारद
अमेठी में निकाली गई तिरंगा यात्रा,नारों की गूंज ने गलियों को राष्ट्रभक्ति से किया सराबोर
शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार,पंचतत्व में हुए विलीन
यूपी के मदरसों में अब गणित,विज्ञान और कम्प्यूटर पढ़ाना जरूरी,मंत्री ने कहा-कुरान-कंप्यूटर का सपना पूरा
नफीसा का प्रेमी:हनीट्रैप में फंसे आईएसआई जासूस तुफैल से एटीएस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
नोएडा में कोरोना की एंट्री,55 वर्षीय महिला हुई संक्रमित
पीलीभीत के इस गांव में धर्म परिवर्तन की सुनामी,सिख बन रहे ईसाई,जांच में जुटा जिला प्रशासन
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने पकड़ा संदिग्ध युवक,पूछताछ में लिया पाकिस्तान का नाम
यूपी में शुरू हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी,नए सिरे से गांवों का होगा परिसीमन,ये हो सकता है संभावित समय
75 साल बहुत जी लिया पाकिस्तान,अब उसका समय आ गया:सीएम योगी
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved