नफीसा का प्रेमी:हनीट्रैप में फंसे आईएसआई जासूस तुफैल से एटीएस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे


नफीसा का प्रेमी:हनीट्रैप में फंसे आईएसआई जासूस तुफैल से एटीएस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

धनंजय सिंह | 24 May 2025

 

वाराणसी।भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई जासूस मोहम्मद तुफैल को यूपी एटीएस ने बीते दिनों वाराणसी से गिरफ्तार किया है।आईएसआई जासूस तुफैल की शुरुआती पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।तुफैल खुद को गजवा-ए-हिंद और हदीस के लिए लड़ने वाला सिपाही बताता था।तुफैल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हनी ट्रैप में फंस चुका था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद तुफैल फैसलाबाद की एक नफीसा के संपर्क में था। नफीसा आईएसआई की बड़ी हैंडलर बताई जा रही है,नफीसा ने तुफैल को अपना असली नाम भी नहीं बताया था,नफीसा तुफैल से कहती थी कि जहां भी जाया करो,वहां से मुझे अपनी फोटो भेजा करो,तुमको दिन में जितनी बार देखती हूं मन नहीं भरता है।

तुफैल नफीसा को वाराणसी,दिल्ली और अन्य संवेदनशील जगहों की तस्वीरें और वीडियो भेजता था,तुफैल ने नफीसा के कहने पर अपने मोबाइल की जीपीएस लोकेशन भी ऑन कर दी थी, जिससे हर तस्वीर के साथ सटीक लोकेशन की जानकारी भी पाकिस्तान पहुंच रही थी।

पांच साल पहले एक मजलिस के दौरान पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से जुड़े मौलाना शाह रिजवी के संपर्क में तुफैल आया था,उसके बाद तुफैल कन्नौज,हैदराबाद और पंजाब में मजलिस के नाम पर कई कट्टरपंथी बैठकों में हिस्सा लिया।

तुफैल के मोबाइल में पाकिस्तान के 800 से ज्यादा मोबाइल नंबर मिले हैं, तुफैल 19 व्हाट्सएप ग्रुप चलाता था।इस ग्रुप में सबसे अधिक लोग वाराणसी और आजमगढ़ के थे।इन ग्रुपों के माध्यम से तुफैल मौलाना साद के कट्टरपंथी वीडियो फैलाता था और युवाओं को गजवा-ए-हिंद की मुहिम से जोड़ता था।

तुफैल के भेजे गए वीडियो में बाबरी विध्वंस का बदला लेने की तकरीर करने वाले वीडियो भी मिले हैं,तुफैल ने कई चैट्स डिलीट कर दी थी,इन चैट्स की रिकवरी यूपी एटीएस कर रही है,जल्द ही यूपी एटीएस तुफैल की रिमांड के लिए लखनऊ कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी, जिससे इस गंभीर मामले की परतें और खुल सकें।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved