भिवानी (हरियाणा)।जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी।अपने पति को खोने वाली महिलाओं का दर्द पूरे देश ने महसूस किया।अब पहलगाम आतंकी हमले पर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान सामने आया है,जिससे सियासी घमासान छिड़ने की संभावना है।रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि पहलगांव आतंकी हमले में महिलाओं को आतंकियों का मुकाबला करना चाहिए था,महिलाएं हाथ जोड़ने के बदले मुकाबला करती तो कम लोग मरते।शनिवार को भिवानी पहुंचे भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर महिलाओं के अहिल्याबाई और झांसी की रानी बनकर मुक़ाबला करने की बात कही।
सांसद रामचंद्र जांगड़ा पहलगाम आतंकी हमले के आरोपियों की पहचान और गिरफ़्तारी के सवाल को टाल गए।रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि भले आरोपी ना पकड़े गए पर हमारी सेना ने उनके ठिकानों व आकाओं को नेस्तनाबूद किया है।कहा कि पहलगाम में मौजूद सैलानी महिलाएं झांसी की रानी और अहिल्याबाई बनकर आंतकियों का मुकाबला करतीं तो कम लोग मरते,क्योंकि आंतकी हाथ जोड़ने से नहीं मानते।
रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि जिनकी मांग का सिंदूर छीन लिया गया,अगर उन्होंने आहित्याबाई होल्कर का इतिहास पढ़ा होता तो उनके सामने उनके पति को कोई निरपराध ऐसे नहीं मार सकता था।अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव नहीं था,जोश नहीं था,जज्बा नहीं था,इसलिए 26 लोग गोली का शिकार बने।
अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने युवाओं में वीरता की भावना पैदा करने के लिए एक बहुत बड़ी योजना (अग्निवीर) चलाई।पहलगाम हमले के बाद पूरा देश महसूस कर रहा है कि अगर मोदी देश के युवाओं को जो ट्रेनिंग देना चाहते हैं, वह ट्रेनिंग यात्रियों के पास होती तो 3 आतंकवादी 26 लोगों को नहीं मार पाते।रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि अगर यात्रियों के हाथ में लाठी,डंडा कुछ भी होता और वे चारों तरफ से आतंकवादियों की तरफ दौड़ते तो मैं दावा करता हूं कि शायद 5 या 6 लोगों की ही जान जाती,लेकिन तीनों आतंकवादी भी मारे जाते।
कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा रामचंद्र जांगड़ा को उनके बयान को लेकर तीखा हमला किया है। दीपेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिए, अब उनकी मर्यादा उजाड़ने का काम हरियाणा के ये बीजेपी सांसद रामचंद्र जी कर रहे हैं,ये बेहद घृणित टिप्पणी है, बीजेपी की तरफ से लगातार शहीद परिवारों का अपमान हो रहा है,इस पर लगाम लगनी चाहिए।