आईएसआई जासूस तुफैल के 20 वॉट्सएप ग्रुप्स,500 से ज्याद मोबाइल नंबर सर्विलांस पर,यूपी एटीएस जासूसी का खंगाल रही काला चिट्ठा


आईएसआई जासूस तुफैल के 20 वॉट्सएप ग्रुप्स,500 से ज्याद मोबाइल नंबर सर्विलांस पर,यूपी एटीएस जासूसी का खंगाल रही काला चिट्ठा

धनंजय सिंह | 25 May 2025

 

वाराणसी।उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीते बुधवार को यूपी एटीएस ने नवापुरा से आईएसआई जासूस मोहम्मद तुफैल को  गिरफ्तार किया है।तुफैल को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।तुफैल पाकिस्तान के फैसलाबाद की रहने वाली नफीसा के संपर्क में था।तुफैल ने नफीसा को कई गिफ्ट भी भेंट किए थे।

यूपी एटीएस के सूत्रों के मुताबिक तुफैल के वॉट्सएप ग्रुप्स से जुड़े पूर्वांचल के 500 से ज्यादा मोबाइल नंबर सर्विलांस पर हैं।एटीएस की जांच में सामने आया कि पाकिस्तान के वॉट्सएप ग्रुप्स से जुड़ने के बाद तुफैल को वहां के लोगों ने फैसलाबाद की रहने वाली नफीसा से संपर्क करने को कहा। इसके बाद तुफैल नफीसा के जाल में फंसता चला गया।

नफीसा को साड़ी और सूट किया गिफ्ट

फेसबुक पर नफीसा से संपर्क में आने के बाद तुफैल उसे महत्वपूर्ण स्थानों की फोटो वगैरह भेजने के साथ ही उससे नियमित चैटिंग करता रहता था।तुफैल हनी ट्रैप का शिकार हो चुका था।नफीसा को तुफैल ने एक बार नेपाल के रास्ते और एक बार पंजाब के रास्ते उपहार भी भिजवाया था।जानकारी मिली है की तुफैल ने नफीसा को साड़ी और सूट गिफ्ट किया था। 

सेंसेटिव फोटो और वीडियो नफीसा को भेजे

यूपी एटीएस पता लगा रही है कि तुफैल किन-किन शहरों की यात्रा नफीसा के कहने पर कर चुका है। तुफैल ने कहां-कहां की सेंसेटिव फोटो/वीडियो सीमा पार नफीसा को भेजे थे। मुस्लिम युवाओं के साथ तुफैल कहां सम्मेलन या सभा करता था। 

तुफैल के घर पर आते थे जमात के लोग

तुफैल के घर पर जमात के लोग आते थे।इनकी संख्या 200-250 के करीब होती थी।यूपी के कई शहरों और पंजाब के सरहिंद की यात्रा के बाद तुफैल ने करीब वॉट्सएप पर 20 ग्रुप्स बनाए थे।इनमें वाराणसी के अलावा मऊ,आजमगढ़ और लखनऊ के मुस्लिम युवाओं को धार्मिक आधार पर भावनात्मक तरीके से जोड़ रखा था।इनमें पढ़े-लिखे मुस्लिम युवा भी शामिल हैं। इन वॉट्सएप ग्रुप्स में तुफैल बाबरी विध्वंस की घटना को इस्लाम के लिए शर्मनाक बताते हुए मौलाना साद रिजवी के भड़काऊ वीडियो शेयर करता था।

ग्रुप्स में इस तरह के करता था मैसेज

तुफैल वॉट्सएप ग्रुप्स में यह भी मैसेज डालता रहता था कि शरिया को विधिक और राजनीतिक प्रक्रिया के माध्यम से इस्लामी मौलिक विधि के रूप में पाकिस्तान के साथ ही हिंदुस्तान में भी स्थापित किया जाना चाहिए।यह भी कहता था कि हिंदुस्तान में मौलाना साद रिजवी जैसे इस्लाम के जानकर मार्गदर्शकों की जरूरत है,जो मुस्लिम युवाओं को सही दिशा देकर उनका भविष्य संवार सकते हैं।

तुफैल का बैंक अकाउंट खंगाल रही है यूपी एटीएस

यूपी एटीएस तुफैल के बैंक अकाउंट खंगाल रही है।यूपी एटीएस तुफैल से सभी संपर्क करने वाले पाकिस्तानी और हिंदुस्तानी लोगों की डिटेल बना रही है।यूपी एटीएस इन संदिग्ध नंबरों पर सर्विलांस बढ़ाया जा सके।साथ ही तुफौल को मिलने वाली हर रकम की भी जानकारी जूटा रही है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved