गजब:सात फेरों से पहले धोखा,प्रेमी संग भागी दुल्हन, परिजनों ने छोटी बहन की कराई शादी


गजब:सात फेरों से पहले धोखा,प्रेमी संग भागी दुल्हन, परिजनों ने छोटी बहन की कराई शादी

धनंजय सिंह | 09 Jun 2025

 

बरेली।उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।दुल्हन ने फेरे लेने से पहले परिजनों को तगड़ा झटका दे दिया।दुल्हन ऐन मौके पर अपने प्रेमी से साथ भाग गई। काफी देर तलाश होने के बाद जब नहीं मिली तो परिजनों ने छोटी बेटी को दुल्हन बनाकर दूल्हे से शादी करा दी।

मामला जिले के दातागंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है।यहां 18 वर्षीय युवती की 7 जून को बारात आनी थी।शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकीं थीं और रिश्तेदार भी घर पर चुके थे।परिवार बारात के स्वागत की तैयारियों में मशगूल था।इसी बीच सुबह युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई।इसकी भनक जब परिवार के लोगों को लगी तो बदनामी के डर से किसी को कुछ न बताते हुये युवती की तलााश शुरू की।पता चला कि उसको गांव का ही एक युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया है।तब परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

युवती के परिजनों ने लड़के पक्ष को घटना की पूरी जानकारी देते हुए बारात लेकर न आने को कहा।लड़का पक्ष भी इस जानकारी से हैरत में पड़ गया।वहां बारात चलने की तैयारी हो रही थी,सारे रिश्तेदार घर पर मौजूद थे।ऐसे में बदनामी न हो इसके लिए दोनों पक्षों ने छोटी बेटी के साथ शादी करने की बात कही तो सहमति बन गई,जिसके बाद शाम को बरात आई लेकिन दुल्हन बनी छोटी लड़की के साथ दूल्हे के फेरे डलवाए गए।रविवार को बारात की विदाई के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

दातागंज पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया।पुलिस के मुताबिक युवती प्रेमी के संग जाने की जिद पर अड़ गई है।युवती का रविवार के मेडिकल परीक्षण कराया गया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved