मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है दिल्ली में एक बार फिर आंधी और बारिश का दौर शुरू हो सकता है और रात में आंधी तूफान के साथ बारिश की आशंका है। बारिश का ये सिलसिला आज यानी 16 मई की शाम से शुरू हो सकता है।
नई दिल्ली।दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है।झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क करते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है। आईएमडी ने भविष्यवाणी की है दिल्ली में एक बार फिर आंधी और बारिश का दौर शुरू हो सकता है और रात में आंधी तूफान के साथ बारिश की आशंका है।बारिश का ये सिलसिला आज रात से शुरू हो सकता है।
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आज रात के समय गरज चमक के साथ तूफान,हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 17 जून को 18 जून को भी यही स्थिति रहने की उम्मीद है,जिसमें शाम से लेकर रात आंधी तूफान और बारिश के आसार है। ऐसे में आईएमडी ने इन तीनों दिनों के लिए दिल्ली एनसीआर वालों को सतर्क करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इस तीनों दिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री से 37 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 27-29 डिग्री तक रह सकता है।
आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में 19 जून से लेकर 21 जून तक के लिए भी आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई है,लेकिन इसके लिए दिल्ली में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इन तीनों दिन अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री दर्द किया जा सकता है।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह गर्म रही और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो रविवार के तापमान के मुकाबले नौ डिग्री अधिक है।पिछले 24 घंटों में बारिश नहीं हुई है और सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 68 प्रतिशत दर्ज की गई।रविवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई,जिससे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली।
बताते चलें कि आईएमडी देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है।ये रंग और इनके संदेश- ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं।