चित्रकूट में पुल के स्लैब गिरने के मामले तीन जेई पर गिरी गाज,एई को मिला नोटिस


चित्रकूट में पुल के स्लैब गिरने के मामले तीन जेई पर गिरी गाज,एई को मिला नोटिस

धनंजय सिंह | 22 Jun 2025

 

चित्रकूट।उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में चार‌ दिन पहले मऊ कस्बे से परदवां गांव को जोड़ने वाले मार्ग में मडीयरा नाले पर निर्माणाधीन पुल की स्लैब गिरने के मामले में योगी सरकार की गाज गिरी है।पीडब्ल्यूडी के तीन अवर अभियंता निलंबित हुए हैं।सहायक अभियंता को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।पुलिस ने ठेकेदार और शटरिंग लगाने वाले को हिरासत में लिया है।

 बता दें कि नाले पर निर्माणाधीन पुल की स्लैब ढालने के दूसरे ही दिन भरभराकर गिर गई थी।पीडब्ल्यूडी इस निर्माणाधीन नाले का निर्माण करवा रहा था।पुल के पिलर तैयार होने के बाद स्लैब बनाई गई थी।मंगलवार को पुल के एक किनारे की तरफ दो पिलरों के बीच स्लैब ढ़ाली गई थी,जो अगले दिन ही भरभराकर गिर गई।

मऊ कस्बे से परदवां जाने वाले मार्ग में जमोहरा नाले पर पुल की 2.41 करोड़ की लागत से पीडब्लूडी निर्माण खंड एक करा रहा है।निर्माण की जिम्मेदारी ठेकेदार दलबीर सिंह को दी।शटरिंग लगाने के बाद तीन दिन पहले पुल के दो पिलरों के बीच लोहे का जाल तैयार कर स्लैब डाली गई थी। स्लैब दूसरे दिन 24 घंटे के भीतर शटरिंग और जाल समेत भरभराकर नीचे आ गिरी। पीडब्ल्यूडी ने मामले का संज्ञान लिया और तीन दिन से पुल में निर्माण कार्य बंद चल रहा है।जांच के दौरान प्रथम दृष्ट्या निर्माण करा रहे ठेकेदार दलबीर सिंह और शटरिंग लगाने वाले भीम सिंह बांदा को दोषी माना है।अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी अखिलेश कुमार ने बताया दोनों के खिलाफ सहायक अभियंता श्यामलाल ने मऊ थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

निर्माणाधीन पुल की स्लैब गिरने के बाद एक दिन पहले पीडब्लूडी के अधिकारी जांच में जुटे रहे।निगरानी कर रहे तीन अवर अभियंताओं को इस मामले में नोटिस जारी स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।देर शाम क्षेत्रीय विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी के साथ डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। विधायक ने पहले ही मऊ-परदवां मार्ग पर तीन जगह नालों में बन रहे पुलों के निर्माण में गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते हुए पीडब्लूडी के अधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराया था। डीएम ने विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद इसमें ठेकेदार की लापरवाही बताया था।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved