27 सालों से इस पंचायत का पता नहीं,लेकिन हर बार चुने जा रहे ग्राम प्रधान
धनंजय सिंह | 27 Jun 2025
बलिया।उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले में लगभग 27 साल पहले 1998 में घाघरा (सरयू) में आई बाढ़ से कटान से रेवती ब्लाक का रामपुर मशरीक गांव पूरी तरह नदी में विलीन हो गया।इस पंचायत का अब पता नही है।यहां के लोग टीएस बंधे के दक्षिण छपरा सारीव और आसपास के कुछ अन्य गांवों में बस गए।धरातल पर अपना अस्तित्व खो चुका रामपुर मशरीक गांव सरकारी रिकॉर्ड में आज भी जिंदा है।बकायदा इसी पंचायत के नाम पर ग्राम प्रधान चुने जा रहे हैं और सरकारी धन का आवंटन तथा खर्च भी हो रहा है।
1998 में जब रामपुर मशरीक गांव नदी में विलीन हो गया तो लगभग एक हजार से अधिक मतदाता और तीन हजार के आसपास की आबादी वाले इस गांव के लोग छपरा सारीव में आकर बस गए।ग्रामीणों के अनुसार गांव खत्म होने के बाद भी 2001 और वर्ष 2011 की जनगणना में विस्थापित लोगों की गिनती रामपुर मशरीक के नाम पर ही की गई। इस गलती का नतीजा यह रहा कि अस्तित्व खत्म होने के बाद भी गांव कागजों पर जिंदा है और प्रधान भी निर्वाचित हो रहे हैं।
सरकारी रिकाॅर्ड में गांव जिंदा होने के कारण यहां प्रधानी का चुनाव होता है और हर साल लाखों का बजट भी एलॉट होता है।बीते सत्र में ही पंचायत निधि से यहां विभिन्न कार्यों में 13 लाख 43 हजार रुपए खर्च किए गए हैं। हालांकि क्षेत्र पंचायत ने इस गांव के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सर्वे में भी यह गांव बाहर है।
इस संबंध में बीडीओ शकील अहमद का कहना है कि रामपुर मशरीक गांव रिकॉर्ड में जिंदा हैं।हमें यह जानकारी नहीं है कि यह गांव 27 वर्ष पहले नदी में विलीन हो चुका है।एडीओ (पंचायत) शशि भूषण दूबे का कहना है कि नदी में विलीन होने के बाद भी दो बार उसी गांव के नाम पर गलत जनगणना होने के चलते रिकॉर्ड में है।जब प्रधान चुने जाते हैं तो बजट एलाट होना एक प्रक्रिया है।जहां रामपुर मशरीक के लोग विस्थापित होकर गए हैं, उसी गांव में पैसा खर्च होता है। सुधार के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा। ग्राम पंचायत अधिकारी संजय तिवारी ने भी माना कि दो दशक से गलती हो रही है।
बता दें कि 1998 में रामपुर मशरीक गांव सरयू में विलीन हो गया।साथ ही गांव का प्राथमिक विद्यालय भी सरयू में समा गया। रामपुर मशरीक गाव के लोग छपरा सारीव में आकर रहने लगे तो इसी पंचायत में ही बेसिक शिक्षा विभाग ने भी 2005-06 में प्राथमिक विद्यालय का भवन बनवा दिया,लेकिन उसका नाम भी रामपुर मशरीक ही रखा। इसी विद्यालय पर ही विस्थापित लोग पंचायत चुनाव में वोट भी डालते हैं।
मेरठ में जमकर बरसे बदरा,जलभराव से डूबे सुनियोजित विकास के दावे,कई क्षेत्रों में बिजली गुल
छांगुर बाबा के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने के मामले में ईडी ने दर्ज की एफआईआर,आलीशान कोठी पर आज भी गरज रहा बुलडोजर
लखनऊ से कानपुर तक चलेगी रैपिड रेल,40 मिनट में 67 किमी का सफर होगा आसान,मेट्रो से कनेक्ट होंगे स्टेशन
मुजफ्फरनगर में प्याज-लहसुन के तड़के से भड़के कांवड़िया,ढाबे पर जमकर मचाया उतपात,की तोड़फोड़,मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को कराया शांत
यूपी का बदलने वाला है मौसम,झमाझम होने वाली है बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत,जानें ताजा अपडेट
अवैध धर्म परिवर्तन का गिरोह चलाने वाला छांगुर बाबा की संपत्तियों को जब्त करेगी योगी सरकार,सीएम ने किया ऐलान
धर्म परिवर्तन और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का मास्टरमाइंड छांगुर बाबा कागजी ट्रस्ट से जुटा रहा था फंड,बिना दुबई गए ही वहां की सरकार से जारी हुआ ये प्रमाणपत्र
छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर गरजा बुलडोजर,कटर से ताला काटकर घर में घुसी टीम,किया ध्वस्त
धर्म परिवर्तन कराने वाले जमालुद्दीन का एक और खेल आया सामने,कोर्ट क्लर्क की पत्नी के नाम कर दी पुणे के कुनेनामा की संपत्ति
कांवड़ यात्रा मार्ग पर 10 रुपये में चाय और 20 में मिलेगा पकौड़ा,जलेबी से लेकर घेवर तक का रेट तय
गजब:अंगूठी और नग बेचने वाला छांगुर बाबा 100 करोड़ का मालिक,मिला लेन-देन का ब्यौरा,ईडी को सौंपी गई जांच
गजब: 4 बच्चों के पिता ने 4 बच्चों की मां से रचाई तीसरी शादी,इश्क के चर्चे होने पर मिली इतनी बड़ी सजा
सरकार ने बंद कर दिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट,नालों का पानी व गंदगी सीधे नदियों में जा रही:अखिलेश यादव
यूपी पंचायत चुनाव:महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें होंगी आरक्षित,2011 की जनगणना होगा आधार
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved