लखनऊ।उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है।
यूपी में मानसून की मेहरबानी नजर आने लगी है।झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।सोमवार को कई जिलों में अच्छी बारिश हुई।राजधानी लखनऊ के कई इलाके बारिश से जलमग्न हो गए।
सोमवार को मेरठ,एटा,संभल,बिजनौर,मुजफ्फरनगर, फर्रुखाबाद,आगरा,कानपुर,बाराबंकी,वाराणसी,गोरखपुर
श्रावस्ती,बहराइच,बलरामपुर,सिद्धार्थनगर आदि जिलों में अच्छी बारिश हुई।मेरठ में सबसे अधिक 178 मिमी बारिश हुई।बारिश से पूरे यूपी में दिन के पारे में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए हमीरपुर,महोबा,झांसी, ललितपुर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं यूपी के 22 अन्य जिलों में भारी बारिश और 48 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी है।मंगलवार को मध्य और दक्षिणी यूपी समेत बुंदेलखंड में अच्छी बारिश हो सकती है।
जानें किन जिलों में भारी बारिश की संभावना
बांदा,चित्रकूट,कौशांबी,प्रयागराज,फतेहपुर,प्रतापगढ़,सोनभद्र, मिर्जापुर,चंदौली,वाराणसी,भदोही,कानपुर देहात,कानपुर नगर,मथुरा,हाथरस,एटा,आगरा,फिरोजाबाद,मैनपुरी,इटावा, औरैया,जालौन और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
जानें किन जिलों भारी बारिश का येलो अलर्ट
फतेहपुर,प्रतापगढ़,चंदौली,वाराणसी,भदोही,जौनपुर, गाजीपुर,बलिया,कानपुर देहात,कानपुर नगर,मथुरा,हाथरस, एटा,मैनपुरी,इटावा,औरैया,जालौन,हमीरपुर,महोबा,झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
जानें किन जिलों में मेघगर्जन व वज्रपात होने की संभावना
बांदा,चित्रकूट,कौशाम्बी,प्रयागराज,फतेहपुर,प्रतापगढ़, सोनभद्र,मिर्जापुर,चंदौली,वाराणसी,भदोही,जौनपुर,गाजीपुर, आजमगढ़,मऊ,बलिया,लखीमपुर खीरी,सीतापुर,हरदोई, फर्रुखाबाद,कन्नौज,कानपुर देहात,कानपुर नगर,उन्नाव, लखनऊ,बाराबंकी,रायबरेली,अमेठी सुलतानपुर,अयोध्या, अंबेडकरनगर,सहारनपुर,शामली,मुजफ्फरनगर,बागपत, मेरठ,गाजियाबाद,हापुड़,गौतमबुद्धनगर,बुलंदशहर,अलीगढ़, मथुरा,हाथरस,कासगंज,एटा,आगरा,फिरोजाबाद,मैनपुरी,
इटावा,औरैया,बिजनौर,अमरोहा,मुरादाबाद,रामपुर,बरेली, पीलीभीत,शाहजहांपुर,संभल,बदायूं,जालौन,हमीरपुर,महोबा, झांसी,ललितपुर और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना है।
जानें सबसे अधिक बारिश वाले पांच जिले
मेरठ- 178 मिमी,एटा- 166 मिमी,संभल- 164 मिमी,
बिजनौर- 142 मिमी,मुजफ्फरनगर- 122 मिमी बारिश हुई।