धार्मिक यात्रा होगी आसान,मेरठ से अब सीधे पहुंचें रामनगरी और काशी,27 अगस्त से वंदेभारत एक्सप्रेस का नया सफर होगा शुरू


धार्मिक यात्रा होगी आसान,मेरठ से अब सीधे पहुंचें रामनगरी और काशी,27 अगस्त से वंदेभारत एक्सप्रेस का नया सफर होगा शुरू

धनंजय सिंह | 02 Jul 2025

 

मेरठ।रेल मंत्रालय ने मेरठ से लखनऊ चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस को अब आध्यात्मिक नगरी काशी तक बढ़ा दिया है। वंदेभारत 27 अगस्त से रामनगरी अयोध्या होते हुए काशी तक जाएगी।इससे लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा,खासकर उन श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा जो रामनगरी अयोध्या काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जाते हैं।

वंदेभारत का नया रूट और ठहराव

रेलवे ने वंदेभारत ट्रेन (22489/22490) को 27 अगस्त से मेरठ से वाराणसी तक विस्तार देने की घोषणा की है।वंदेभारत  अब मेरठ सिटी से चलकर मुरादाबाद,बरेली,लखनऊ, अयोध्या होते हुए काशी पहुंचेगी।

यात्रा का समय और दूरी

मेरठ से वाराणसी 782.22 किलोमीटर 
यात्रा समय: 11 घंटे 50 मिनट
काशी से मेरठ: 11 घंटे 55 मिनट

आसान होगी धार्मिक यात्रा

बता दें कि रामनगरी अयोध्या में वंदे भारत का ठहराव होने से रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अब सड़क या अन्य ट्रेनों की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।बाबा विश्वनाथ का दर्शन भी मेरठ से वंदेभारत से ही संभव होंगे।रेलवे के इस फैसले से धार्मिक पर्यटन को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।मेरठ, मुरादाबाद,बरेली और लखनऊ के लोगों को रामनगरी और आध्यात्मिक नगरी काशी पहुंचने का सुलभ विकल्प मिल जाएगा।

रंग लाई जनप्रतिनिधियों की कोशिश

मेरठ के सांसद और जनप्रतिनिधियों ने कई बार रेल मंत्री से वंदेभारत का रूट बढ़ाने की मांग की थी।अब इस मांग को स्वीकार कर लिया गया है।वंदेभारत के शुरू होने से मेरठ की कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved