गरीब रथ का बदला जाए नाम,पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाद उठी ये नई मांग,पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी


गरीब रथ का बदला जाए नाम,पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाद उठी ये नई मांग,पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

संध्या त्रिपाठी | 02 Jul 2025

 

नई दिल्ली।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन करने की सिफारिश पत्र लिखकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है। वहीं दूसरी ओर उत्तर रेलवे की जोनल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य दीपक भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गरीब रथ ट्रेन का नाम बदलकर सम्मान रथ करने की मांग की है। दीपक भारद्वाज का तर्क है कि यह नाम रेल यात्रियों को गरिमा का अनुभव कराएगा। 

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखने की सिफारिश के पत्र में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से कहा गया है कि महाराजा अग्रसेन सामाजिक न्याय,आर्थिक दूरदर्शिता व सामुदायिक कल्याण के प्रतीक हैं। महाराजा अग्रसेन का योगदान दिल्ली की सामाजिक-आर्थिक पहचान में महत्वपूर्ण रहा है। यह नाम परिवर्तन उनके योगदान को उचित सम्मान देगा व दिल्लीवासियों की भावनाओं के अनुरूप होगा। 

उत्तर रेलवे के जोनल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य दीपक भारद्वाज का कहना है कि देश में कुल 26 गरीब रथ ट्रेनें चल रही हैं।गरीब रथ नाम भले ही सहानुभूति के इरादे से रखा गया हो, लेकिन यह मेहनतकश वर्ग की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। किसान,शिक्षक,कर्मचारी,छात्र,महिलाएं व छोटे व्यापारी ये सभी यात्री आत्मसम्मान के साथ जीते हैं और राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं। उन्हें गरीब कहना उनके स्वाभिमान के खिलाफ है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved