ग्रेटर नोएडा।गंगा-यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे के लिए जमीन क्रय का काम जल्द शुरू होगा।उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने लिंक एक्सप्रेसवे के लिए जमीन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है।
बता दें कि लिंक एक्सप्रेसवे के संरेखण में आने वाली जमीन के दोनों ओर पिलर लगने काम शुरू हो गया है,जमीन के खसरों का मिलान और किसानों का मालिकाना हक तय करने के बाद उनसे सहमति के आधार पर जमीन क्रय कर मुआवजा वितरण होगा।लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिले सीधे नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगे।
खर्च होंगे चार हजार करोड़
मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे जल्द चालू होगा।गंगा एक्सप्रेसवे के 44 किमी प्वाइंट से यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे प्रस्तावित है। इसकी लंबाई 74.3 किलोमीटर है। लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगभग चार हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।यूपीडा इस एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर भी विकसित करेगा।
56 गांवों से होकर गुजरेगा लिंक एक्सप्रेसवे
लिंक एक्सप्रेसवे बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर जिले के 56 गांवों से होकर गुजरेगा।इन गांवों में लिंक एक्सप्रेसवे के लिए जमीन चिह्नीकरण का काम शुरू हो गया है।सीमेंट कंक्रीट के पिलर लगाए जा रहे हैं।यह पिलर 74.3 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों किनारे पर लगाए जा रहे हैं।इससे एक्सप्रेसवे की लिए जरूरी जमीन,उसमें आने वाले खसरे आदि की जानकारी स्पष्ट हो जाएगी।सरकारी रिकार्ड से जमीन के स्वामित्व को स्पष्ट करते हुए सहमति से जमीन क्रय की प्रक्रिया की जाएगी।जमीन अधिग्रहण में लगने वाले लंबे समय को देखते हुए किसानों की सहमति लेकर जमीन क्रय की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।लिंक एक्सप्रेसवे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित 130 मीटर चौड़ी सड़क से जुड़ते हुए फिल्म सिटी के नजदीक यमुना एक्सप्रेसवे से रैंप के जरिये जुड़ जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेंगे ये जिले
इसके जरिये पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर,बिजनौर,शामिली,हापुड़,संभल,बदायूं समेत कई जिले सीधे नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगे।इन जिलों से मथुरा,आगरा के अलावा मुंबई एक्सप्रेसवे तक पहुंचने का विकल्प भी मिल जाएगा।जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट के बीच ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनकर लगभग तैयार हो चुका है।यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज बनाकर इसे एयरपोर्ट से जोड़ दिया गया है। 31 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने किया है।
इन गांवों से गुजर रहा है लिंक एक्सप्रेसवे
लिंक एक्सप्रेसवे के लिए गौतमबुद्ध नगर के मेहंदीपुर बांगर, भाईपुर ब्रह्मनानपुर, रबूपुरा, भुन्ना तगा, म्याना, फाजिलपुर, कलूपुरा, मारहरा,बुलंदशहर जिले में खुर्जा तहसील के तहत आने वाले इनायतपुर, कपना, भगवानपुर, हसनपुर लडूकी, बीधेपुर, सनैता सफीपुर, भदौरा, वरतौली, खवरा, धरारी, दीनौल, खलसिया चूहरपुर, विचौला, धरांऊ, बुलंदशहर तहसील के औरंगाबाद, भावसी, चरौरा मुस्तफाबाद, सैदपुरा, ईस्माइला, सराय छबीला, अडौली, दोहली, चिरचिटा, मामन खुर्द, माकनकलां, भाईपुरा, एमनपुर, कलौली, बंगला पूठरी, पिपला इखतासपुर, मूडीवकापुर, चिरचिटा, घंघरावली, मडौना जाफराबाद, बेनीपुरा, अलावास वातरी, चित्सौना अलीपुर, सेगा जगतपुर, डारौली, बांहपुर, वीवी नगर, मोहमद पनाहपुर, बैलाैट, धतूरी, याकूबपुर, मुकीमपुर, रूपवास पंचगाई, चचोई शामिल हैं।