एक महीने के भीतर उड़ा देंगे...वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को फिर मिली जान से मारने की धमकी


एक महीने के भीतर उड़ा देंगे...वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को फिर मिली जान से मारने की धमकी

धनंजय सिंह | 04 Jul 2025

 

मथुरा।वृंदावन स्थित प्रियाकांत जू मंदिर के संस्थापक और प्रसिद्ध भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है।इस बार प्रियाकांत जू मंदिर कार्यालय के आधिकारिक मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा गया है।यह मैसेज गुरुवार दोपहर लगभग 3:25 बजे किसी अज्ञात नंबर (9892941029) से आया।इसमें भेजने वाले ने एक महीने के भीतर उड़ा देने धमकी दी है।साथ ही चेतावनी दी कि ज्यादा होशियारी न करें, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा।इस घटना के बाद उनके अनुयायियों और समर्थकों में भारी चिंता और भय का माहौल है।

पुलिस से शिकायत

इस गंभीर मामले को लेकर विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय कुमार शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर शिकायत की है।शर्मा ने मांग की है कि धमकी देने वाले के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए और महाराज जी की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि उन्हें इस संबंध में एक तहरीर प्राप्त हुई है।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और तकनीकी माध्यमों से संदिग्धों की पहचान की जा रही है।

देवकीनंदन ठाकुर बांच रहे कथा

फिलहाल देवकीनंदन ठाकुर महाराज वृंदावन के मांट क्षेत्र स्थित वंशीवट में श्रीमद्भागवत कथा कर रहे हैं,जहां हजारों भक्त कथाएं सुनने पहुंचते हैं। देवकीनन्दन ठाकुर की लोकप्रियता और सामाजिक-धार्मिक सक्रियता के चलते वे कई बार विवादों का भी हिस्सा बन चुके हैं।इस धमकी के बाद देवकीनन्दन के अनुयायियों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।पुलिस ने मंदिर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

बता दें कि धमकियों का यह कोई पहला मामला नहीं है।देवकीनंदन ठाकुर को पूर्व में भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।देवकीनन्दन ठाकुर को पहले भी पाकिस्तान से फोन कॉल और पत्रों के माध्यम से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।एक बार उनकी कार पर हमला भी हुआ था,जिसमें ड्राइवर की सूझबूझ से उनकी जान बच गई थी।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved