गजब: 4 बच्चों के पिता ने 4 बच्चों की मां से रचाई तीसरी शादी,इश्क के चर्चे होने पर मिली इतनी बड़ी सजा


गजब: 4 बच्चों के पिता ने 4 बच्चों की मां से रचाई तीसरी शादी,इश्क के चर्चे होने पर मिली इतनी बड़ी सजा

धनंजय सिंह | 07 Jul 2025

 

सोनभद्र।उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।यहां चार बच्चों के पिता ने चार बच्चों की मां से तीसरी शादी रचाई है।जब इन दोनों के शादी की सामने आई तो दो राज्यों के लोगों की महापंचायत बैठी और समाज ने दोनों का बहिष्कार कर दिया।

सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा गांव में एक प्रेम-प्रसंग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता संजय पासवान ने गांव की विवाहित महिला चार बच्चों की मां ललिता देवी से मंदिर में तीसरी शादी कर ली।इसके बाद दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया।समाज में तीखी प्रतिक्रिया आई।सोनभद्र और झारखंड के नजदीकी गांव की महापंचायत में झारखंड,बनारसी और दर्जनों गांवों से आए लोगों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से संजय पासवान को समाज से बहिष्कृत करने का फैसला लिया गया।पंचायत ने कहा कि ऐसे व्यक्ति ने न केवल अपना घर, बल्कि कई परिवारों को उजाड़ दिया।समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं।हालांकि पुलिस और परिजनों की लाख कोशिशों के बावजूद संजय और ललिता अपने फैसले पर डटे हुए हैं और साथ रहने की बात पर अड़े हुए हैं।

ललिता के पति महेंद्र पासवान पूरी तरह टूट चुके हैं। महेंद्र ने बताया कि ललिता उनकी पत्नी थी,जिससे बीस साल पहले विवाह हुआ था। चार बच्चों में से एक बेटी ललिता के साथ चली गई जबकि तीन बच्चे मेरे पास हैं।

पंचायत में जब यह मामला उठा तो संजय की दूसरी पत्नी मनीषा देवी महापंचायत में फूट-फूट कर रोने लगीं। मनीषा ने कहा कि मैंने उसकी हर बात मानी,लेकिन उसने मेरी और बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर दी। अब मेरे बच्चों का क्या होगा,इतना कहकर वह अचेत हो गई।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved