छांगुर बाबा के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने के मामले में ईडी ने दर्ज की एफआईआर,आलीशान कोठी पर आज भी गरज रहा बुलडोजर


छांगुर बाबा के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने के मामले में ईडी ने दर्ज की एफआईआर,आलीशान कोठी पर आज भी गरज रहा बुलडोजर

धनंजय सिंह | 09 Jul 2025

 

बलरामपुर।उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में धर्म परिवर्तन कराने वाला जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर आज दूसरे दिन भी बुलडोजर गरज रहा है।मधपुर गांव में बनी आलीशान कोठी को मिट्टी में मिलाया जा रहा है। छांगुर बाबा प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) के शिकंजे में भी है।

बता दें कि छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर आज भी 8 बुलडोजर लगे हैं,कोठी बहुत मजबूत है।बाहर से पैसा आ रहा था, इसलिए बहुत ज्यादा पैसा लगाया गया है।छांगुर बाबा और उसके साथियों की बाकी प्रॉपर्टी की जांच हो रही है।मंगलवार सुबह 11 बजे बुलडोजर गरजा। छांगुर बाबा ने इसे नीतू से नसरीन बनी मुंबई निवासी सिंधी महिला के नाम पर जमीन लेकर करीब 12 करोड़ रुपये में बनवाया था।छांगुर बाबा इसी कोठी में अपने गिरोह के लोगों के साथ रहता था और यहीं से बैठकर धर्म परिवर्तन का काला साम्राज्य चलाता था।छांगुर बाबा का धर्म परिवर्तन कराने का ये अड्डा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था।यह कोठी गाटा संख्या- 337/370 की जमीन पर बनी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी छांगुर बाबा से जुड़े धर्म परिवर्तन कराने के मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।ईडी की लखनऊ इकाई ने मंगलवार शाम ही इस मामले में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट, जो एफआईआर के समान है, दर्ज कर ली है।ईडी अब धर्म परिवर्तन के इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच करेगी।ईडी बहुत जल्द इस मामले से जुड़े आरोपियों से पूछताछ भी करेगी।ईडी का मुख्य ध्यान धर्म परिवर्तन के विदेशी कनेक्शन और मनी ट्रेल का पता लगाने पर रहेगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved