धर्म परिवर्तन और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का मास्टरमाइंड छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर तीसरे दिन भी गरज रहा बुलडोजर


धर्म परिवर्तन और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का मास्टरमाइंड छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर तीसरे दिन भी गरज रहा बुलडोजर

धनंजय सिंह | 10 Jul 2025

 

बलरामपुर।धर्म परिवर्तन और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर आज गुरुवार तीसरे दिन भी बुलडोजर गरज रहा है।उतरौला के मधपुर गांव में गुरुवार सुबह 10 बजे प्रशासन की टीम 8 बुलडोजर लेकर आलीशान कोठी पर पहुंची।

तीसरे दिन भी गरज रहा बुलडोजर

सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई छांगुर बाबा की आलीशान कोठी बुधवार को भी ज़मींदोज़ नहीं हो पाई।इसके आज गुरुवार तीसरे दिन भी बुलडोजर गरज रहा है।बता दें कि आलीशान कोठी को बनाने में काफी पैसा खर्च किया गया है। इसमें सरिया का बहुत इस्तेमाल हुआ हैजिससे दो दिन में भी ये कोठी धाराशाही नहीं हो पाई।छांगुर बाबा की कोठी का 75 फीसदी तक हिस्सा टूट चुका है।

40 कमरों वाले हिस्से अवैध

तीन बीघे में लगभग 3 करोड़ की लागत से बनी आलीशान कोठी में 70 से ज्यादा कमरे और हॉल हैं। इनमें 40 कमरों वाले हिस्से को प्रशासन ने अवैध बताया है।छांगुर बाबा यहीं से धर्म परिवर्तन का नेटवर्क चलाता था।ये आलीशान कोठी छांगुर बाबा की महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन के नाम है। छांगुर बाबा ने ही नीतू का धर्म परिवर्तन कराकर उसे नसरीन नाम दिया था। 5 जुलाई को यूपी एटीएस ने 50 हजार रुपये का इनामी छांगुर बाबा को नीतू उर्फ नसरीन के साथ लखनऊ से गिरफ्तार किया था।यूपी एटीएस ने सात दिनों के लिए छांगुर बाबा और नसरीन को रिमांड पर लिया है।

कोठी में 10 सीसीटीवी कैमरे

छांगुर बाबा की आलीशान कोठी उतरौला-मनकापुर मेन रोड पर है।इस आलीशान कोठी में 10 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं,चारों तरफ बाउंड्री वाल पर तार दौड़ाया गया था,इसमें करंट दौड़ाया जाता था, ताकि कहीं से कोई अंदर न आ सके।मेन गेट से कोठी तक जाने के लिए 500 मीटर की प्राइवेट रोड बनी हुई है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved