लखनऊ की सड़कों पर बाइकर्स गैंग ने‌ मचाया तांडव, स्टंटबाजी में हुआ सड़क हादसा,वीडियो आया सामने


लखनऊ की सड़कों पर बाइकर्स गैंग ने‌ मचाया तांडव, स्टंटबाजी में हुआ सड़क हादसा,वीडियो आया सामने

धनंजय सिंह | 15 Jul 2025

 

लखनऊ।देश में हर साल हजारों युवाओं की मौत सड़क हादसे में होती है।सड़क पर स्टंट करना हो या तेज रफ्तार से वाहन चलाना।इस तरह के हादसों में अक्सर लोगों की मौत हो जाती है, मगर ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाइकर्स गैंग का तांडव देखने को मिला है।लखनऊ यूनिवर्सिटी रोड पर बाइकर्स गैंग स्टंट कर रहा था।कानून को ठेंगा दिखाते हुए बाइकर्स खुलेआम तमाशा कर रहे थे।इस दौरान कुछ लोग इसका वीडियो बना रहे थे।ऐसे में बाइकर्स की बाइक आपस में ही भिड़ गई डिवाइडर से जा टकराई। इसमें कुछ बाइकर्स घायल भी हुए हैं।

बता दें कि इससे पहले कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र से भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था।पांच युवकों ने एक बाइक पर सवार होकर ऐसा खतरनाक स्टंट किया कि सोशल मीडिया पर तहलका ही मच गया,लेकिन ये स्टंटबाजी अब इनके लिए भारी पड़ गई है,क्योंकि पुलिस ने इनकी हीरोपंती के खेल पर फुल स्टॉप लगा दिया। दरअसल एक बाइक पर पांच-पांच लोग सवार थे और वो भी बड़े अटपटे तरीके से। बाइक को ड्राइव कर रहा युवक खड़े होकर बाइक चला रहा था, जबकि बाकी चार भी बाइक पर ऐसे लटके थे जैसे सर्कस के जोकर अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हों।इतना ही नहीं इन लड़कों में से एक तो बाइक पर दोस्तों की गोद में लेटा हुआ था। उन लड़कों का इरादा था इस तरह के वीडियो बनाकर वायरल होना,लेकिन सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस की नजरों में भी ये आ गया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने स्टंटबाजों के गैंगलीडर तीर्थनाथ उर्फ रंगबाज को भी धर दबोचा।फिलहाल रंगबाज जेल की सलाखों के पीछे है। पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने और जानलेवा स्टंटबाजी के लिए इन लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved