यूपी में 7 दिन जमकर बरसेंगे बदरा,जानें अन्य राज्यों का ताजा हाल


यूपी में 7 दिन जमकर बरसेंगे बदरा,जानें अन्य राज्यों का ताजा हाल

मनोज बिसारिया | 17 Jul 2025

 

नई दिल्ली।मानसून देशभर में सक्रिय है,झमाझम बारिश हो रही है।अगले सात दिनों तक उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी और उससे सटे मध्य भारत और अगले 6-7 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है।

उत्तर पश्चिम भारत के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि 16-22 जुलाई के दौरान जम्मू कश्मीर,हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश, 16, 17, 21 और 22 जुलाई को पंजाब, हरियाणा, 16 को पश्चिम राजस्थान, 16 और 17 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।16 को जम्मू कश्मीर, उत्तरी पंजाब, 16, 17 और 20-22 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, 17 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 16 और 17 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश और 21, 22 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश होगी।

आईएमडी ने कहा कि मध्य भारत में 16-18 जुलाई के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश, 16-18 जुलाई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, 21 और 22 जुलाई, 16, 17, 20 और 21 जुलाई को बिहार, 17 जुलाई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, 16, 21 और 22 जुलाई को ओडिशा, 16 और 19-22 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भारी बरसात जारी रहने की संभावना है। 16 जुलाई को छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड में बहुत भारी बरसात होने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी भारत में 20-22 जुलाई के दौरान कोंकण,गोवा,16 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में, 16 जुलाई को गोवा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत में 16 जुलाई, 19-22 जुलाई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, 19-22 जुलाई के दौरान असम, मेघालय में और 19 व 20 जुलाई को मिजोरम, त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved