कट्टरपंथी जाकिर नाइक से जुड़ रहे हैं धर्म परिवर्तन के तार, खुफिया एजेंसियों की रडार पर क‌ई संस्थाएं 


कट्टरपंथी जाकिर नाइक से जुड़ रहे हैं धर्म परिवर्तन के तार, खुफिया एजेंसियों की रडार पर क‌ई संस्थाएं 

धनंजय सिंह | 21 Jul 2025

 

लखनऊ।बलरामपुर में धर्म परिवर्तन माफिया जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के बाद आगरा में धर्म परिवर्तन गिरोह सामने आने के बाद खुफिया एजेंसी और अधिक चौकन्नी हो गईं हैं। उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन के तार कट्टरपंथी जाकिर नाइक से जुड़ रहे हैं।खुफिया एजेंसियां इस्लामिक कट्टरपंथी जाकिर नाइक से जुड़ी संस्थाओं को भी अपनी रडार पर ले चुकी हैं।ईडी इन संस्थाओं की जांच पड़ताल कर रही है।जाकिर नाइक धर्म परिवर्तन का मास्टरमाइंड रहा है,उसे काफी समय से खुफिया एजेंसी तलाश रही हैं।

जाकिर नाइक के कई ऐसे वीडियो वायरल हुए है,जिसमें उसने भारत के हिन्दूवादी नेताओं को अपने निशाने पर लेते हुए युवाओं का ब्रेनवॉश करने की कोशिश की है।यही कारण है कि धर्म परिवर्तन माफिया जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के बाद आयशा और ओसामा का गिरोह आगरा में सामने आने के बाद इस कट्टरपंथी भगोड़े जाकिर नाइक से जुड़े लोगों को ढूंढ़ा जाने लगा है।जाकिर नाइक को विदेशों से फंडिंग होने की बात कई बार सामने आ चुकी है।ईडी भी जाकिर से जुड़ी संस्थाओं की जांच पड़ताल कर रही है। 

एटीएस के एक अधिकारी का कहना है कि अब तक सामने आए धर्म परिवर्तन कराने के हर गिरोह को फंडिंग विदेशों से ही होती मिली है।ये सभी लोग देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं।इनकी संस्थाएं अमेरिका,कनाडा,दुबई,पाकिस्तान समेत कई अन्य देशों में हैं। बताया जाता है कि जाकिर नाईक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर खुफिया एजेन्सियों का शिकंजा कसा तो वह मलेशिया भाग निकला था। जाकिर नाईक मुस्लिम युवाओं को हिन्दू युवा का धर्म परिवर्तन कराने के लिए उकसाता रहता है।

धर्म परिवर्तन कराने का बड़ा नेटवर्क चलाने वाला धर्म परिवर्तन माफिया छांगुर बाबा गिरोह पर जांच एजेन्सियों का शिकंजा कसता ही जा रहा है।इसी कड़ी में बलरामपुर जिले से निकलकर अन्य शहरों में धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह को मजबूत कर रहे दो और लोगों के बेहद करीब एटीएस पहुंच गई है।ये दोनों बलरामपुर के पश्चिम जिले के रहने वाले है।दो दिन पहले गिरफ्तार छांगुर बाबा के भतीजे सबरोज ने इनके बारे में कई जानकारियां दी हैं।

एटीएस की जांच में सामने आया था कि नामजद आरोपियों के अलावा छांगुर बाबा गिरोह का नेटवर्क कई प्रदेशों तक फैला है,लेकिन बलरामपुर और आसपास के जिलों में कई युवक-युवतियों को इन लोगों ने अपने जाल में फंसा लिया है। ये लोग इनके इशारे पर धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। इनकी हर कदम पर विदेशों से हुई फंडिंग से मदद की जा रही है, इन्हें धर्म परिवर्तन पूरा होते ही काफी पैसा दिया जाता है।छांगुर बाबा की सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन ने 10 दिन की रिमांड में अलग-अलग पूछताछ में एटीएस के सामने कई सच कुबूले थे। इस खुलासे एटीएस के अफसर भी हैरान रह गए थे।

सूत्रों के मुताबिक इन दोनों आरोपियों के काफी करीब पहुंची एटीएस ने कई साक्ष्य जुटा लिए हैं। नीतू ने ही एटीएस के सामने कुबूला था कि वह इन दोनों के सम्पर्क में दुबई में रही थी।वहां इनके साथ उसने काफी समय बिताया था। ये दोनों लोग विदेशों से आने वाली फंडिंग का पूरा हिसाब रखते थे। फिर इनके जरिए ही रकम छांगुर बाबा और‌ नीतू के खातों में पहुंचाई जाती थी।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved