अवैध धर्म परिवर्तन रोकने लिए बनी सनातन हेल्पलाइन,संस्था ने शुरू किया 24×7 कॉल सेंटर


अवैध धर्म परिवर्तन रोकने लिए बनी सनातन हेल्पलाइन,संस्था ने शुरू किया 24×7 कॉल सेंटर

धनंजय सिंह | 22 Jul 2025

 

लखनऊ।देश में आजकल धर्म परिवर्तन का मुद्दा गरमाया हुआ है।धर्म परिवर्तन माफिया जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के धर्म परिवर्तन कराने के मामले को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं।ऐसे में विश्व हिंदू परिषद ने धर्म परिवर्तन रोकने के लिए देशभर में विशेष हेल्प लाइन सेवा शुरू की है। सोमवार को राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में संगठन ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ सनातन हेल्पलाइन सेवा के नाम से 24×7 कॉल सेंटर की शुरूआत की है।परिषद के मुताबिक अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग हेल्प डेस्क बनाई गई है,जिसमें पुरुष और महिलाओं को तैनात किया गया है,यहां लोग कॉल कर मामले की जानकारी दे सकते हैं।

परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि कॉल सेंटर में सोमवार को एक कॉल आई थी,जिसमें बताया गया था कि देवरिया जिले से एक हिंदू युवती मुस्लिम युवक संग फरार हो गई है।मामले की जानकारी मिलने के बाद परिषद ने फौरन युवती का पता लगाया और इसकी जानकारी मोहनलालगंज पुलिस को दी,जिसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया।

गोपाल राय ने बताया कि उनके पास आगरा धर्मांतरण से भी जुड़े हुए पीड़ितों के लगातार फोन आ रहे है और उनको बताया जा रहा है कि जाकिर नायक के तमाम वीडियो पीड़ितों को धर्मांतरण के वक्त दिखाए गए थे इसके अलावा कई ऐसी पीड़ित महिलाएं हैं, जिनको शाहीन बाग भी ले जाया गया था।

बता दें कि धर्म परिवर्तन का मुद्दा काफी संवेदनशील है, ऐसे में इसे रोकने और इस पर निगरानी रखने के साथ ही त्वरित कार्रवाई के लिए विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने कॉल सेंटर शुरू किया है,ये काॅल सेंटर 24 घंटे सातों दिन सक्रिय रहेगा। आप कभी भी यहां कॉल कर सकते हैं और आपकी शिकायत पर फौरन कार्रवाई की जाएगी।जो भी धर्म परिवर्तन का शिकार हो या उसे अपने आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए, वह सीधे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है।

इस कॉल सेंटर में देशभर के राज्य उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल, असम,बिहार,झारखंड,कर्नाटक,केरल,तमिलनाडु,मणिपुर, नागालैंड आदि के लिए अलग-अलग हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। हर डेस्क पर पुरुष और महिला कर्मियों को तैनात किया गया है,ताकि पीड़ित को संवेदनशीलता के साथ सहायता मिल सके।संगठन ने उतरौला के चर्चित छांगुर बाबा धर्म परिवर्तन केस और आगरा की पीड़िता के लिए दो विशेष डेस्क बनाई हैं, संगठन इन डेस्क के जरिए पुराने केसों की भी निगरानी कर रहा है।

बता दें कि विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश,बिहार, झारखंड,दिल्ली,राजस्थान,पंजाब,कर्नाटक,तमिलनाडु,पश्चिम बंगाल,जम्मू-कश्मीर,हिमाचल प्रदेश,नागालैंड,मणिपुर,त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश सहित 20 से अधिक राज्यों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं,इस लिस्ट में 9250189206, 9250170850, 9250215363, 9291551199, 7388999996, 9956016175, 8009339999, 8808101616 नम्बरों को शामिल किया गया है. जिन पर संपर्क किसी भी धर्म परिवर्तन संबंधी मामले में मदद ली जा सकती है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved