बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर नहटौर और स्योहारा सहित अनेक क्षेत्रों के गांवों में ड्रोन उड़ने की अफवाह से ग्रामीण खौफजदा हैं।तमाम चर्चाओं के कारण घबराए ग्रामीणों ने सोमवार रातभर जागकर पहरा दिया।
ग्रामीणों को सोमवार रात आसमान में रंग-बिरंगी लाइटें दिखाई दीं।उन्होंने इसकी वीडियो भी बनाई,लेकिन अंधेरे में ड्रोन स्पष्ट रूप से मोबाइल में कैद नहीं हो सका। सिर्फ लाल-नीली लाइटें ही दिखाई दीं।रविवार रात भी धामपुर के गांव कुंडीपुरा, केदारपुर,सरकथल और नहटौर के बसावनपुर और जरीफपुर में ड्रोन दिखाई देने का खूब शोर मचा रहा है। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर रात भर गांव की सड़कों पर घूमकर पहरा दिया।
कुंडीपुरा के ऋतिक सिंह,प्रथम कुमार,दिशान,भानु प्रताप आदि ने बताया कि रविवार रात गांव के पास आसमान में लाल-नीली लाइटें उड़ती हुई दिखाई दी थीं और शोर भी सुनाई दिया था।हालांकि लाइट आसमान में बहुत दूर थी,जिस कारण मोबाइल में कैद नहीं हुआ।
नहटौर के गांव जरीफपुर और बसावनपुर में भी रविवार रात ड्रोन और रंग-बिरंगी लाइटें दिखने से ग्रामीणों में हलचल मची रही। ग्रामीणों ने चोरों आशंका से रातभर पहरा दिया।इससे पहले शनिवार को भी क्षेत्र के कई गांवों में ड्रोन दिखाई दिया था।नहटौर का गांव गिलाड़ी और स्योहारा के रतनपुरा, मीरापुर,कुरी,मेवला माफी,नियामताबाद,अनीसा नंगली, बहादरपुर,फैजुल्लापुर,बुढ़ेरन आदि शामिल हैं।उधर गांव कोलासागर में 42 वर्षीय सुरेंद्र शर्मा अपनी छत से वीडियो बनाते समय नीचे गिर गया था,जिसमें उसकी मौत हो गई थी।
चांदपुर क्षेत्र के ग्राम रौनिया,तिगरी, रावटी, धीवरपुरा के साथ ही ग्राम फीना और रतनगढ सहित एक दर्जन से अधिक गावों के लोग रात के अंधेरे में ड्रोन उड़ता देखे जाने के खूब दावे कर रहे है।फीना गांव के विकास कश्यप ने बताया कि कि उन्होंने 19 जुलाई की रात गांव के ऊपर ड्रोन देखा था।ड्रोन की वीडियो भी बनाई थी,अंधेरा अधिक होने और ड्रोन अधिक ऊंचाई पर होने के कारण वीडियो कुछ धुंधली आई, वीडियो में रंग-बिरंगी रोशनी दिख रही है। कुछ देर आसमान में रोशनी दिखाई देने के बाद गायब हो गई।
जरीफपुर के लवी चौधरी ने बताया कि रात में गांव में लाल-नीली लाइटें आसमान में दिखाई दीं।ड्रोन होने के शोर के चलते रात भर लोग जगे रहे।ग्रामीणों को डर है कि कोई ड्रोन उड़ाकर गांव में नजर रख रहा है।
बसावनपुर के लाला सिंह ने कहा कि ड्रोन उड़ने के डर से रातभर लोगों ने पहरा दिया। सभी लोग सड़कों पर घूमते रहे। लोगों ने वीडियो भी बनाई, लेकिन लाइट बहुत दूर होने के चलते ड्रोन स्पष्ट दिखाई नहीं दिया।