पिछले 35 सालों से धर्म परिवर्तन करवा रहा था अब्दुल रहमान,उगले कई राज


पिछले 35 सालों से धर्म परिवर्तन करवा रहा था अब्दुल रहमान,उगले कई राज

धनंजय सिंह | 23 Jul 2025

 

आगरा।आगरा धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस पूछताछ में अब्दुल रहमान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।अब्दुल रहमान ने कहा कि वो स्लीपर सेल की तरह छिपकर धर्म परिवर्तन करवाता था।कम उम्र के लड़के और लड़की को पहले वो निशाना बनाता था, फिर उनके पीछे अपने मुस्लिम लड़के और लड़की को लगाता था जो उन बच्चों का ब्रेनवाश करते थे।वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाता था।इस्लाम धर्म को बढ़ाने के लिए अब्दुल पिछले 35 सालों से धर्म परिवर्तन करा रहा था। 

बालिग होने पर करवाता था निकाह

पूछताछ में अब्दुल रहमान ने बताया कि जब लड़के और लड़की बालिग हो जाते हैं तो उनको अलग-अलग प्रलोभन देकर मस्जिद में कलमा पढ़वाकर मस्जिद में उनका निकाह करवा दिया जाता है। वो भी कन्वर्टेड मुस्लिम से होता था और उसके बाद उनका धर्म परिवर्तन करवा दिया जाता था। रहमान ने खुलासा किया कि इस सिंडीकेट में उसके साथ पूरी टीम काम करती थी।ब्रेनवाश करने के लिए मौलाना कलीम सिद्दीकी की किताबों को पढ़वाता था।कई लोग स्लीपर सेल की तरह छुपकर काम करते हैं।बता दें कि पुलिस अब्दुल रहमान के घर से बरामद किताबों और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच कर रही है।पुलिस को धर्म परिवर्तन से जुड़े गिरोह के और लोगों की तलाश है। 

कौन है अब्दुल रहमान कुरैशी

आगरा पुलिस ने धर्म परिवर्तन मामले में अब्दुल रहमान कुरैशी को गिरफ्तार किया है।रहमान 11 आरोपियों में से एक है। रहमान 12वीं फेल है और यूट्यूब पर द सुन्नाह नाम से चैनल चलाया है। रहमान धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलता है और इंग्लिश में अपने वीडियो अपलोड करता है। रहमान के यूट्यूब पर 1.69 लाख सब्सकाइबर्स है और 1500 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए गए हैं।इसी चैनल के जरिए रहमान हिंदुओं के दिल में हिंदू धर्म के खिलाफ नफरत पैदा करता था।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved