ऐसा बरसा सावन कि नोएडा हुआ पानी-पानी,सड़कों पर तैरी बदइंतजामी,सिरदर्द बनीं फुहारें 


ऐसा बरसा सावन कि नोएडा हुआ पानी-पानी,सड़कों पर तैरी बदइंतजामी,सिरदर्द बनीं फुहारें 

मनोज बिसारिया | 23 Jul 2025

 

नोएडा।सावन महीने की महाशिवरात्रि पर आज
नोएडा-एनसीआर में सुबह से मूसलाधार बारिश हुई।मूसलधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली,लेकिन शहर की सड़कों पर पानी ही पानी दिखा।एक ही दिन की बारिश ने नोएडा प्राधिकरण की तमाम तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है।

सड़कों पर हुआ जलभराव

बता दें कि सुबह से झमाझम बारिश से शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं।सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के आसपास,दादरी रोड,सेक्टर 27,महामाया फ्लाईओवर के नीचे और बोटेनिकल गार्डन की ओर जाने वाली मुख्य सड़कें पानी से लबालब दिखीं।कई स्कूलों के मैदान और मुख्य गेट तक घुटनों तक पानी जमा हो गया।हालांकि आज महाशिवरात्रि से सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों की छुट्टी से ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

वाहनों को जाम का करना पड़ा सामना

सड़कों पर पानी भरने से क‌ई मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा फंसे हुए नजर आए।वाहन चालकों की हालत खराब दिखी। सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई।महामाया फ्लाईओवर से लेकर 14A स्थित नोएडा गेट तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।ऑफिस पहुंचने की जल्दी में लोग अपनी गाड़ियों में फंसे दिखाई दिए।हालांकि ट्रैफिक पुलिस की तत्परता से बहुत ज्यादा देर तक जाम नहीं लगा।

बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट

नोएडा एनसीआर में हुई मूसलाधार बारिश से बचने के लिए लोग फ्लाईओवर और मेट्रो के पुलों के नीचे खड़े हुए नजर आए।ऐसी स्थिति से नोएडा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले जल निकासी के दावों पर आज की बारिश ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया।हालांकि बारिश के बाद बीते दो दिन से उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved